एमएनसी कंपनी में जॉब कैसे पाएं? जॉब पाने के तरीके, टिप्स और सैलरी

दोस्तों क्या आप भी एमएनसी कंपनी यानी कि मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं? क्या आपका भी और लोगों की तरह मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने का सपना है| अगर ऐसा है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्यूंकि इस लेख में हम आपके साथ मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब प्राप्त करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और कुछ खास टिप्स शेयर करने जा रहे हैं| 

जैसे कि हम सभी जानते है कि हमारे देश में बहुत से नौजवान युवा और युवतियां एमएलसी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं| इसकी मुख्य  भी है कि एमएनसी कंपनी में नौकरी के अवसर निकलते रहते हैं| जिसमें आप अपनी स्किल के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| एमएनसी कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कई इंटरव्यू राउंड देने होते हैं| अगर आपके इंटरव्यू राउंड क्लियर हो जाते हैं तो आपको आसानी से एमएनसी कंपनी में नौकरी मिल जाती है| 

एमएनसी कंपनी में नौकरी करने की वजह

एमएनसी कंपनी में आजकल युवा और युवतियां इसलिए भी नौकरी करना पसंद करते हैं क्योंकि एमएनसी कंपनी अपने कर्मचारियों को अच्छी तनख्वाह देती है| इसके अलावा अन्य सहुलियत जैसे कि कर्मचारियों को पिक एंड ड्राप करना, अच्छी प्रमोशन के अवसर प्रदान करने और कर्मचारियों को छुट्टियां भी काफी दी जाती है| जिससे एम्पलाई को इतना वर्क लोड भी महसूस नहीं होता और कर्मचारियों का काम भी बैलेंस रहता है।

Also Read: अर्बन कंपनी में नौकरी पाने का तरीका

एमएनसी कंपनी में जॉब अप्लाई करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें 

  • जब भी आप एमएनसी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि एमएनसी कंपनी में नौकरी करने के लिए आपके पास कोई खास स्किल होनी चाहिए| यह स्किल टेक्निकल या नॉन टेक्निकल कोई भी हो सकती है|
  • फिर आप ने अपनी स्केल के अनुसार एमएनसी कंपनी में नौकरी को सर्च करना है| जब आपको अपनी स्केल के अनुसार नौकरी मिल जाती है तब आपने अपना रिज्यूम तैयार करना है और नौकरी के लिए अप्लाई करना है| 
  • फिर आपका इंटरव्यू राउंड लिए जाते हैं और आप ने इंटरव्यू में जाते समय खास ध्यान रखना है कि आप ने इंटरव्यू देते समय बिल्कुल भी नर्वस नहीं होना है, पुरे कॉन्फिडेंस के साथ इंटरव्यू देना है और हो सके तो आपको इंटरव्यू के लिए फॉर्मल ड्रेस में ही जाना है। 

एमएनसी में काम करने के लिए योग्यता 

  • एमएनसी कंपनी में काम करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था की डिग्री होनी चाहिए| 
  • आपके पास टेक्निकल या नॉन टेक्निकल स्किल होनी चाहिए| 
  • आपके पास स्किल से संबंधित कोई डिप्लोमा या कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • अगर आप प्रेशर हैं तो आपको जॉब टाइटल के अनुसार बेसिक नॉलेज होनी चाहिए या फिर किसी कंपनी के अंतर्गत कम से कम 6 महीने की ट्रेनिंग करी होनी होनी चाहिए| 
  • अगर आप ने पहले भी किसी एमएनसी कंपनी में काम किया हुआ है तो आपके पास पहले की कंपनी का एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिए| 

Also Read: एचडीएफसी बैंक में नौकरी पाने का तरीका

एमएनसी कंपनी में जॉब अप्लाई करने के तरीके 

एमएनसी कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए आप किसी भी ऑनलाइन पोर्टल का सहारा ले सकते हैं| भारत में आज के समय काफी ऐसे जॉब पोर्टल है, जहां पर एमएनसी कंपनी अपनी जॉब वेकेंसी डालते रहते हैं| जिनको आप ने समय-समय पर चेक करते रहना है और जब भी आपको अपनी स्किल या एक्सपीरियंस के अनुसार जॉब मिले, उस जॉब के लिए अप्लाई करना है| इसके लिए आप indeed.com, shine.com, naukri.com जैसे जॉब पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है|

जॉब पोर्टल के जरिए MNC कंपनी में जॉब पाने का तरीक़ा

आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर भी एमएनसी कंपनी में जॉब सर्च करके अप्लाई कर सकते हैं| इसके लिए आप ने किसी भी जॉब पोर्टल जैसे कि naukari.com, indeed.com, shine.com जैसी वेबसाइट पर जाना है| 

  • फिर अपना अकाउंट बनाना है और लॉगिन करना है| 
  • फिर आप ने जॉब सर्च के बॉक्स में अपनी स्किल या Job Title को डालना है| 
  • फिर city को भरना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके सामने जॉब की लिस्ट आ जाएगी| 
  • फिर आप जिस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस कंपनी की जॉब पोस्ट पर क्लिक करना है| 
  • फिर अपना रिज्यूम अपलोड करना है और Apply ले बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपका रिज्यूम कंपनी के HR तक पहुंच जाएगा| 
  • फिर आपको कंपनी द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा| 
  • अगर आपका इंटरव्यू क्लियर हो जायेगा तो आपको एमएनसी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी।

Linkedin के जरिए MNC कंपनी में जॉब पाने का तरीक़ा

  • आप linkedin के जरिए भी एमएनसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| Linkedin से जॉब अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप  अपना linkedin अकाउंट बनाना है| 
  • फिर आप ने अपनी प्रोफाइल में पूछी गई सारी जानकारी को भरकर अपनी प्रोफाइल में स्किल्स को भरना है| 
  • अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो अपने एक्सपीरियंस भी लिखना है| 
  • फिर आप ने linkedin पर अपनी स्किल से संबंधित जॉब को सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने जॉब वैकेंसी आ जाएगी| 
  • फिर आप ने Apply बटन पर क्लिक करना है और साथ में अपना रिज्यूम अपलोड करना है| 
  • इस प्रकार आपका linkedin पर जॉब के लिए अप्लाई हो जाएगा| 

Linkedin से जॉब पाने का अन्य तरीक़ा

  • इसके अलावा आप linkedin पर अपने स्किल से संबंधित MNC कंपनियों को सर्च करना हैं| 
  • फिर आप ने MNC कंपनियों के HR को सर्च करके उनको आप ने connect request भेजना है|
  • ऐसा करने से आपको फायदा यह होगा कि जब भी किसी भी एमएनसी कंपनी के HR द्वारा किसी जॉब वैकेंसी की पोस्ट डाली जाएगी| वह वैकेंसी लिंकडइन पर पोस्ट कर दी जाएगी और आपके सामने वह जॉब वेकेंसी आ जाएगी| 
  • अगर जॉब वेकेंसी आपकी स्केल से संबंधित होगी तो आपको आप उसी समय जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| 
  • फिर अगर आप शॉर्ट लिस्ट हो जाते हैं तो आपको रिज्यूम में लिखे हुए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कॉल करके बुला लिया जायेगा| 
  • फिर आप से इंटरव्यू में HR राउंड, टेक्निकल राउंड और manager राउंड लिया जायेगा| 
  • अगर आपके सभी राउंड क्लियर हो जाते हैं तो आपको एमएनसी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी|

Also Read: एसबीआई में नौकरी पाने का तरीका

MNC Walk in Interview के जरिए

  • आप एमएनसी कंपनी में नौकरी पाने के लिए walk in इंटरव्यू दे सकते हैं|
  • इसके लिए सबसे पहले आप ने अपने आसपास एमएनसी कंपनी को ढूंढना है जहां पर आपकी स्केल से रिलेटेड आपको जॉब मिल सकती है|
  • आप ने एमएनसी कंपनी में अपना रिज्यूम साथ लेकर जाना है|
  • फिर आप ने कंपनी के HR डिपार्टमेंट या रिक्रूटमेंट डिपार्टमेंट से मिलना है और नौकरी के बारे में पूछना है|
  • अगर वहां पर नौकरी होगी तो आपको बता दिया जाएगा|
  • फिर आप ने अपना रिज्यूम वहां पर सबमिट करना है और साथ में फॉर्म भरना होता है| जिसमें आप ने अपनी पर्सनल, एजुकेशनल और वर्क एक्सपीरियंस की जानकारी भरनी होती है|
  • फिर आपके 2 से 3 इंटरव्यू राउंड हो सकते हैं|
  • अगर सभी राउंड आपके क्लियर हो जाते हैं तो आपको नौकरी मिल जाती है।

खास टिप्स 

  • एमएनसी कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको इंटरव्यू राउंड क्लियर करने होते हैं| इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के लिए आप ने अपनी कम्युनिकेशन का खास ध्यान रखना है| 
  • अपने इंटरव्यू में पूछे गए सभी  सवालों का सीधा जवाब देना है| अगर आप walk in इंटरव्यू के लिए जाते हैम तो अपना रिज्यूम हमेशा साथ लेकर जाना है| 
  • इंटरव्यू देने से पहले आप ने इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयारी करनी है| फिर ही जॉब के लिए अप्लाई करना है| 
  • इंटरव्यू के लिए आप ने हमेशा फॉर्मल ड्रेस में ही जाना है।

एमएनसी कंपनी की सैलरी

एमएनसी कंपनी में आपकी जॉब पोस्ट के अनुसार ही सैलरी तय होती है| आमतौर पर एमएनसी कंपनी की सैलरी 10000 से शुरू हो जाती है| अगर आप बहुत अच्छी पोस्ट पर है या फिर मैनेजर जैसे उच्च पोस्ट पर है तो आपको 1 लाख रुपए तक की सैलरी भी आराम से मिल जाती है|  

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा एमएनसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है, आवेदन करने से पहले आप ने किन बातों का खास ध्यान रखना है और नौकरी के लिए आवेदन कौन-कौन से पोर्टल पर कर करना है| 

अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं, ताकि जो लोग एमएनसी कंपनी में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उन तक यह जानकारी पहुंच सके और वह इस जानकारी का फायदा उठा सके| इसके अलावा अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ

एमएनसी जॉब क्या होता है?

एमएनसी का मतलब ऐसी कंपनी जिसका ऑफिस एक देश के अलावा अन्य देशों में भी हैं| ऐसी कंपनी को एमएनसी कंपनी या मल्टीनेशनल कंपनी कहा जाता है| एमएनसी कंपनी जॉब का मतलब ऐसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना है, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से उत्पादों या सेवाओं की बिक्री या खरीददारी करती है।

एमएनसी कंपनी का क्या काम है?

एमएनसी कंपनी एक या एक से अधिक देशों में सेवाओं उत्पादों का उत्पादन और बिक्री करती हैं| एमएनसी कंपनी में मुख्य तौर पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंगम मार्केटिंग, import export, डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम आते हैं। उदाहरण के तौर पर टाटा कंपनी भारत में बनी हुई कारो को दुनिया के अन्य देशों में बेचती है|

Multinational Company में Job कैसे पाये?

आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल जैसे कि indeed.com, naukri.com, shine.com के जरिए जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप LinkedIn पर भी मल्टीलेशन कंपनी के लिए जॉब अप्लाई कर सकते हैं| इसके अलावा walk in इंटरव्यू भी दे सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment