एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं? योग्यता, दस्तावेज़ और सैलरी भी जाने

दोस्तों क्या आपका भी एक्सिस बैंक में नौकरी करने का सपना है और आप भी एक्सिस बैंक में नौकरी करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं| तो आज की जानकारी आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होने वाली है, क्योंकि आज हम आपके साथ किसी और बैंक नहीं बल्कि सिर्फ एक्सिस बैंक में नौकरी पाने की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| हम आपके साथ आज एक्सिस बैंक में नौकरी करने के लिए योग्यता क्या चाहिए, एक्सिस बैंक में कौन-कौन सी नौकरी होती है, चयन प्रक्रिया क्या है और सैलरी कितनी मिलती है? यह जानकारी भी शेयर करने जा रहे हैं|  

अगर आप एक्सिस बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको मालूम ही होगा कि भारत में एक्सिस बैंक की 5000 से भी अधिक ब्रांच है| जिसकी वजह से एक्सिस बैंक में आए दिन काम करने वालों की जरूरत रहती है और एक्सिस बैंक में समय-समय पर अलग-अलग पद के लिए नौकरियां भी निकलती रहती है| ऐसे में इस जानकारी को पढ़ने के बाद एक्सिस बैंक में जॉब प्राप्त करने से संबंधित आपको काफी सवालों के जवाब मिल जाएंगे| 

एक्सिस बैंक नौकरी के लिए योग्यता

  • आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए| 
  • अगर आप जनजाति, पिछड़े वर्ग या अनुसूचित जाति से संबंधित है तो आपको उम्र में कुछ छूट मिल सकती है।
  • आपके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए| 
  • आपके डिग्री में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए|
  • अगर आप डिग्री के आखिरी वर्ष में है और डिग्री के सभी सालों में 50% से ज्यादा नंबर है| तब आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लेटर लिखवाकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक्सिस बैंक में नौकरी कर सकते हैं।
  • अगर आपको फाइनेंस से संबंधित जानकारी है या आपके पास कोई फाइनेंस से संबंधित कोर्स या डिग्री है, तो आपको फायदा हो सकता है।
  • आपको कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए| 
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल और टास्क मैनेजमेंट स्किल अच्छी होनी चाहिए।
Private Bank Job Apply

एक्सिस बैंक में जॉब अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज 

आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेज में से कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है:- 

  • अप टू डेट रिज्यूम 
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • 10th या ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट 
  • Resignation लेटर (अगर पहले कहीं जॉब करी है)
  • अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो Reliving लेटर 
  • पहले कहीं जॉब करी है तो लास्ट 6 महीने की सैलरी 

अगर आप बिल्कुल प्रेशर है तो आपको किसी भी प्रकार के Resignation, Reliving या एक्सपीरियंस लेटर की जरूरत नहीं है। 

एक्सिस बैंक में जॉब पाने के तरीके 

एक्सिस बैंक जॉब अप्लाई करने के तीन तरीके है, जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं| जिनमें शामिल है:-

  1. एक्सेस कैरियर वेबसाइट 
  2. थर्ड पार्टी ऐप 
  3. नजदीकी एक्सिस बैंक ब्रांच में जाकर 
  4. Reference के जरिए

अगर आप ऑनलाइन घर बैठे एक्सिस बैंक के लिए जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप एक्सिस बैंक की कैरियर वेबसाइट या थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं| अगर आपको ऑनलाइन अप्लाई करने में मुश्किल हो रही है तो आप एक्सिस बैंक ब्रांच में जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

एचडीएफसी बैंक में जॉब पाने का तरीका

ऑनलाइन एक्सिस बैंक में जॉब आवेदन करने का तरीक़ा

घर बैठे एक्सिस बैंक में जॉब आवेदन करने के लिए एक्सिस बैंक की careers वेबसाइट पर जाना है और नीचे बताए स्टेप के फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने axisbank.com/careers वेबसाइट पर जाना है|
  • फिर आप ने Recruitment के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने जॉब टाइटल पोस्ट का नाम भरना है| 
  • फिर सिटी या डिस्ट्रिक्ट लिख कर सर्च बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके सामने समय की जॉब की लिस्ट आ जाती है| 
  • फिर आप ने किसी एक जॉब पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने फॉर्म खुल जाता है| 
  • फिर आप ने फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, पता, लिंग, उम्र, क्वालिफिकेशन, एक्सपेरिस अगर है तो, सब कुछ सही से भरना है| 
  • फिर आप ने अपलोड रिज्यूम के बटन पर क्लिक करके अपना रिज्यूम अपलोड करना है| 
  • फिर आपका रिज्यूम एक्सिस बैंक की HR टीम के पास पहुंच जाता है| 
  • अगर आपका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो आपके रिज्यूम में  लिखे हुए कांटेक्ट नंबर या ईमेल id के जरिए एक्सिस बैंक की HR टीम आपसे कांटेक्ट करती है| 
  • फिर आप से written test लिया जाता है| 
  • फिर आपका इंटरव्यू लिया जाता है| 
  • इंटरव्यू में पास होने के बाद आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाती है| 
  • फिर आपको जॉब ऑफर कर दी जाती है|

थर्ड पार्टी ऐप के जरिए 

एक्सिस बैंक में अक्सर छोटी-मोटे पोस्ट के लिए नौकरी निकलती रहती हैं| जिसकी जानकारी एक्सिस बैंक की career वेबसाइट पर नहीं दी जाती है| ऐसी छोटी मोटी नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप जैसे की naukri.com, shine.com, indeed.com का इस्तेमाल करना है| फिर आप अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार नौकरी को सर्च करके उस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने ऊपर बताए गए किसी भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है| 
  • फिर आप ने ऐप को फोन में इंस्टॉल करना है| 
  • फिर ऐप में यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना है| 
  • अगर आपका अकाउंट पहले से नहीं है तो आप ने रजिस्टर पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाना है| 
  • फिर अकाउंट बनने के बाद लॉगिन करना है| 
  • फिर आप ने जॉब सर्च में जॉब टाइटल लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने उस समय की जितनी भी एक्सिस बैंक की जॉब पब्लिश करी होगी वह सामने आ जाएगी| 
  • फिर आप ने अपने स्किल के अनुसार जॉब को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने अपना रिज्यूम अपलोड करना है| 
  • फिर आपके रिज्यूम को चेक किया जायेगा| 
  • अगर आपको रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट  होता है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| 
  • अगर इंटरव्यू क्लियर हो जाता है और अन्य सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो जाती है तो आपको जॉब मिल जाती है।

एक्सिस बैंक ब्रांच में जाकर

अगर आपके ऊपर बताए गए दोनों तरीके से नौकरी प्राप्त करने में मुश्किल हो रही है तो आप ने अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक ब्रांच में जाना है| 

  • वहां पर आप ने अपना जरूरी दस्तावेज और अपना रिज्यूम साथ लेकर जाना है|  
  • फिर आप ने वहां पर कर्मचारियों से जॉब के बारे में पूछना है| 
  • अगर वहां पर कोई जॉब होगी तो कर्मचारी आपको बता देगा| 
  • फिर आप ने रिज्यूम कर्मचारी को देना है| 
  • फिर आप ने कर्मचारी द्वारा दिए गए फॉर्म को भरना है साथ में अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अटैच करना है| 
  • अगर कर्मचारी को आपको रिज्यूम की जानकारी जॉब पोस्ट के अनुसार सही लगती है, तो आपके रिज्यूमे को शॉर्ट लिस्ट कर लिया जाता है| 
  • फिर आपका इंटरव्यू लिया जाता है| 
  • फिर इंटरव्यू क्लियर होने के बाद आपको नौकरी पर रख लिया जाता है।

Reference के जरिए 

अगर आपका कोई जान पहचान, कोई दोस्त या परिवार में से कोई पहले से एक्सिस बैंक में नौकरी कर रहा है तो आप उसके रेफरेंस से एक्सिस बैंक में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए आपके उस परिजन को अपने बैंक ब्रांच के मैनेजर से आपकी नौकरी के बारे में बात करनी है| फिर आपने वहां जाकर मैनेजर से मिलना और अपना रिज्यूम देना है| अगर उनको लगता है कि आप नौकरी करने के योग्य हैं तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। 

एसबीआई बैंक में जॉब पाने का तरीका

चयन प्रक्रिया

एक्सिस बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको एक्सिस बैंक के जॉब हायरिंग प्रोसेस यानी कि चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है| जिसमें शामिल है 

  • अप्लाई 
  • इंटरव्यू 
  • ट्रेनिंग 
  • जॉइनिंग 

सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई करना होता है| आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| जॉब अप्लाई करते समय आप ने रिज्यूम को अपलोड करना है| अगर आपका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो रिज्यूम में लिखी हुई मेल आईडी और कांटेक्ट नंबर के जरिए आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| फिर आपसे इंटरव्यू में कुछ बेसिक सवाल पूछे जाते हैं|

अगर आपका इंटरव्यू भी क्लियर हो जाता है तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है| फिर आपको कुछ समय की ट्रेनिंग करनी होती है| अगर आप ट्रेनिंग भी अच्छे से करते हैं और बैंक की सर्विस के बारे में अच्छे से समझते हैं तो आपको ऑफर लेटर दे दिया जाता है और आपकी जॉब ज्वाइन करवा दी जाती है।

एक्सिस बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं?

एक्सिस बैंक में अलग-अलग पोस्ट के लिए वैकेंसी निकलती रहती है| जिस पर काम करने के लिए अलग-अलग योग्यता के अनुसार उम्मीदवार की जरूरत होती है| एक्सिस बैंक में मुख्य रूप से पद शामिल है:- शाखा प्रबंधक, प्रबंधक, कार्यकारी अधिकारी, क्लर्क, बिक्री अधिकारी, क्लस्टर प्रमुख, क्षेत्र अधिकारी, सहायक प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर, और ग्राहक कार्यकारी

एक्सिस बैंक में PO या क्लर्क बनने के लिए योग्यता 

  • अगर आप एक्सिस बैंक में PO या क्लर्क के पद के लिएआवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्सिस बैंक द्वारा आयोजित एक्सिस बैंक यंग बैंकर प्रोग्राम को ज्वाइन करना है| 
  • इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको फीस भी देनी पड़ती है| 
  • फिर एक्सिस बैंक किसी थर्ड पार्टी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर आपको ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाता है| 
  • अगर आपकी ट्रेनिंग अच्छे से हो जाती है और आपके ट्रेनर को लगता है कि आप इस जॉब के लिए योग्य है तो आपको एक्सिस बैंक में PO या क्लर्क की जॉब दे दी जाती है।
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने का तरीका

एक्सिस बैंक की सैलरी 

एक्सिस बैंक में हर एक पद की सैलरी भी अलग अलग होती है| अगर आप किसी छोटे मोटे पद पर है या फिर आप ने प्रेशर ही जॉब ज्वाइन करी है तो आपको 12 से 15 हज़ार तक की सैलरी मिल सकती है| वहीं अगर आपके पास बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित एक्सपीरियंस है और आप किसी अच्छे पद पर नियुक्त हैं तो आपको 50 से लेकर 1 लाख रुपए तक की सैलरी आसानी से मिल सकती है| वहीं अगर आप एक्सिस बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर है तो आपकी सैलरी 1 लाख से ज्यादा हो सकती है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी जान चुके होंगे कि एक्सिस बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है, आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए, आपके पास कौन-कौन से डिग्री होनी चाहिए, जॉब अप्लाई करने के तरीके कौन से हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद एक्सिस बैंक में जॉब से संबंधित आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे और इस जानकारी को पढ़ने को आप भी जल्द से जल्द नौकरी के लिए आवेदन जरूर करेंगे| 

अगर आपका कोई दोस्त, परिवार या रिश्तेदार एक्सिस बैंक में नौकरी करना चाहता है तो आप इस जानकारी को उनके साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि उनको भी एक्सिस बैंक में नौकरी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो|  अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment