टीसीएस कंपनी में जॉब कैसे पाए? जाने योग्यता, सैलरी और क्वालिफिकेशन

दोस्तों क्या अभी टीसीएस जैसी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं? अगर आप भी टीसीएस कंपनी में जॉब करके अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं और अच्छी सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं| तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्यूंकि इस लेख में हम आपके साथ टीसीएस कंपनी में जॉब पाने की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

अगर भारत की प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनियों की बात करी जाए तो टीसीएस कंपनी उनमें से एक है| जो कि टाटा कंसल्टेंसी के नाम से भी जान जाती है| टीसीएस कंपनी टाटा ग्रुप की है कंपनी है| इसके संस्थापक रतन टाटा जी है| जिनका अभी कुछ दिन पहले ही निधन हुआ है| अगर हम टीसीएस कंपनी की बात करें तो टीसीएस कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है| जिसकी वजह टीसीएस कंपनी में नौकरियां निकलती रहती है| ऐसे में आपके पास टीसीएस कंपनी में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरी मौका है| 

आज के इस लेख में हम आपके साथ टीसीएस कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना है, नौकरी के लिए आवेदन कैसा कैसे करना है, नौकरी के लिए योग्यता और दस्तावेज क्या चाहिए और आपको कितनी सैलरी मिलेगी इसकी विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| इसलिए आप हमारे इस लेख को   अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको भी टीसीएस कंपनी में नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो सके और आप भी आसानी से घर बैठे टीसीएस कंपनी नौकरी के लिए अप्लाई कर सके| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

टीसीएस कंपनी में नौकरी के पद 

टीसीएस कंपनी आज के समय में भारत की आईटीओ और सॉफ्टवेयर कंपनियों में से प्रसिद्ध एक कंपनी है, जो की सॉफ्टवेयर बनाने और विदेशी सॉफ्टवेयर को मैनेज करने का काम भी करती है| इसके अलावा टीसीएस कंपनी अन्य कई क्षेत्रों में खुद को सुनिश्चित कर रही है| जिसकी वजह से टीसीएस कंपनी में अलग-अलग पद के लिए नौकरियां निकलती रहती हैं| अगर आप प्रेशर भी है तब भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है| अगर आपके पास एक्सपीरियंस है, तो आपके पास अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त करने का अच्छा मौका है|

टीसीएस कंपनी में छोटे बड़े हर पद के लिए नौकरियां निकलती है, जिसमें से कुछ खास पद है:-

  • System Engineer 
  • SAP Consultant 
  • Developer 
  • Software Engineer 
  • Business Analyst 
  • IT Consultant 

इसके अलावा और भी काफी पद है जिसके लिए टीसीएस कंपनी में अक्सर नौकरियां निकलती रहती हैं| 

MNC कंपनी में जॉब पाने का तरीका

टीसीएस कंपनी में नौकरी करने के लिए योग्यता

अगर आप टीसीएस कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई गई योग्यताएं होना जरूरी है| 

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास टेक्निकल डिग्री होनी चाहिए| 
  • आप टेक्निकल फील्ड जैसे कि बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमएससी, बी ई में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए| 
  • आपके ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए| 

उपरोक्त बताई गई योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही आप टीसीएस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जॉब पाने के लिए स्किल 

टीसीएस कंपनी एक सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनी है| अगर आप टीसीएस कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई गई स्किल होनी जरुरी है|  सॉफ्टवेयर स्किल

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • लीडरशिप स्किल्स
  • java
  • Python
  • C, C++
  • HTML
  • CSS
  • SQL 

अगर आपके पास ऊपर बताई गई स्किल है तभी आपको टीसीएस कंपनी में जॉब अप्लाई करने का फायदा है| नहीं तो आपको पहले ऊपर बताई गई किसी भी एक स्किल के बारे में अच्छे से समझना है, सीखना है और उसके बाद ही नौकरी के लिए आवेदन करना है।

Amazon में जॉब पाने का तरीका

टीसीएस कंपनी में जॉब आवेदन करने का तरीका 

  • सबसे पहले आप ने टीसीएस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.tcs.com पर जाना है।
  • फिर अप ने Careers के के अंतर्गत INDIA के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने Entry Level & Internships और Lateral Hiring के विकल्प आएंगे|
  • अगर आप फ्रेशर है या Internships लेना चाहते है तो आप ने Entry Level के अंतर्गत Explore बटन पर क्लिक करना है| 
  • अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो आप ने Lateral Hiring के अंतर्गत Apply के बटन पर क्लिक करना है।।
  • फिर आपने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अंतर्गत पर क्लिक करना है, नहीं तो आप डायरेक्ट इस लिंक https://www.tcs.com/careers/india/eligibility-criteria-it पर भी क्लिक कर सकते हैं|
  • फिर आप ने टीसीएस करियर के साथ अपनी प्रोफाइल बनानी है| 
  • इसके लिए आप ने अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना है| 
  • फिर आपका अकाउंट बन जाएगा| 
  • फिर आप ने फॉर्म भरना है।
  • फिर आप ने फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि अपना नाम, अपना एरिया आफ इंटरेस्ट, कांटेक्ट नंबर, पैन नंबर, स्किल, लोकेशन भरनी है| 
  • फिर आप ने अपना रिज्यूम अपलोड करना है| 
  • अगर आप वीडियो रिज्यूम सबमिट करना चाहते हैं तो आप ने अपने वीडियो रिज्यूम का लिंक डालना है| 
  • अगर आपके पास पहले से किसी अन्य सॉफ्टवेयर या आईटी कंपनी का एक्सपीरियंस है तो वह भी भरना है| 
  • अगर आप प्रेशर है तो आप ने अपनी पर्सनल जानकारी ही भरनी है। 
  • फिर आप ने फॉर्म सबमिट करना है| 
  • इतना करने के बाद आपका फॉर्म टीसीएस कंपनी के HR डिपार्टमेंट तक पहुंच जाएगा| 
  • फिर आप ने कुछ दिनों तक इंतजार करना है| 
  • अगर आपका फॉर्म और रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है, तो टीसीएस कंपनी के HR डिपार्टमेंट के द्वारा फॉर्म में दी गई कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन के जरिए आपको कॉल या ईमेल आईडी के जरिए बताकर इंटरव्यू के लिए बुला लिया जाएगा।
Tata Motors में जॉब पाने का तरीका

टीसीएस कंपनी में नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया 

जब आप टीसीएस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर देते हैं तब आपका रिज्यूम और आपका फॉर्म HR डिपार्टमेंट के पास चला जाता है| उसके बाद आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है| 

Written Test 

जॉब अप्लाई करने के बाद सबसे पहले आपका Written टेस्ट लिया जाता है| जिसमें आप से टेक्निकल, रीजनिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में पूछा जाता है| रिटन टेस्ट पास होने के बाद आपका इंटरव्यू राउंड लिया जाता है।

इंटरव्यू राउंड

अगर आपका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो आपको कंपनी के HR डिपार्टमेंट के द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| फिर आप से इंटरव्यू में टेक्निकल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं| अगर आपका पहला राउंड क्लियर हो जाता है तो फिर आपका अगला राउंड मैनेजर के साथ करवाया जाता है| 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सारे इंटरव्यू राउंड क्लियर हो जाने के बाद आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाती है| फिर आपको जॉइनिंग लेटर दिया जाता है और इस प्रकार आपकी टीसीएस कंपनी में जॉब लग जाती है। 

टीसीएस कंपनी में सैलरी 

जब आप टीसीएस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में यही सवाल आता होगा कि टीसीएस कंपनी में नौकरी लगने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी| हम आपको बताना चाहेंगे कि हर एक पद  में नौकरियां निकलती रहती हैं, तो आपकी सैलरी आपके पद पर भी निर्भर करती है| अगर आप फ्रेशर कंपनी को ज्वाइन कर रहे है तो कंपनी में एक्सपीरियंस कर्मचारियों के मुकाबले आपकी सैलरी कम होगी| 

  • अगर आप किसी अच्छे पद पर नौकरी ज्वाइन करते हैं और आपके पास एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी प्रेशर के मुकाबले ज्यादा होगी| 
  • इसके अलावा आपके अनुभव और नॉलेज पर भी आपकी सैलरी निर्भर करती है कि आपको कितनी सैलरी मिल सकती है| 

इसलिए यह बता पाना कि आपको कितनी सैलरी मिलेगी, यह बहुत मुश्किल काम है| लेकिन फिर भी हम आपको अगर अनुमानित सैलरी बताएं तो आप अगर प्रेशर के तौर पर ज्वाइन करते तो आपको 25 से 30 हज़ार रुपये महीना सैलरी मिल सकती है| वहीं अगर आपके पास एक्सपीरियंस है और आपको अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिलती है तो आप आसानी से 1 लाख रुपए तक की भी सैलरी मिल सकती हैं| 

वहीं अगर फ्रेशर है तो आप की सैलरी आपके कॉलेज ,आपके अनुभव और आपकी योग्यता के ऊपर निर्भर करती है| तो इससे हम यही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपकी काबिलियत आपकी जॉब पोस्ट और आपके अनुभव के अनुसार ही आपको सैलरी मिल सकती है| इसके अलावा टीसीएस कंपनी में हर साल सैलरी बढ़ती रहती है| लेकिन यह भी आपके अनुभव पर निर्भर करती है कि आपकी 1 साल के बाद सैलरी में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।

टीसीएस कंपनी के कांटेक्ट करने का तरीक़ा 

अगर आपको टीसीएस कंपनी में संबंधित कोई भी सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप टीसीएस कंपनी के टोल फ्री नंबर 1 00 209 3111 पर कॉल कर सकते हैं या फिर careers@tcs.com पर मेल भेज कर अपनी समस्या का समाधान ले सकते है| 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपके मन में टीसीएस कंपनी में नौकरी प्राप्त करने से संबंधित जितने भी सवाल होंगे उसके आपको जवाब मिल गए होंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई पसंद आई हो या आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं| अगर आपकी जान पहचान में कोई व्यक्ति टीसीएस कंपनी में नौकरी करना चाहता है तो आप हमारी इस पोस्ट को उसके साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि उन्हें भी टीसीएस कंपनी में नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो सके।

Leave a Comment