एचसीएल कंपनी में जॉब कैसे पाए? जाने सैलरी और जॉब करने के फायदे 

दोस्तों क्या आप भी भारत की मल्टीनेशनल कंपनी एचसीएल में जॉब करना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में एचसीएल कंपनी में जॉब संबंधित जितने भी सवाल है उनके आपको जवाब मिल जाएंगे| एचसीएल कंपनी भारत की एक मल्टीनेशनल कंपनी है| जिसकी शुरुआत 1991 में हुई थी| एचसीएल कंपनी का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में है| 

एचसीएल कंपनी आईटी सर्विसेज, सॉफ्टवेयर, आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में भी काफी मशहूर है| मल्टीनेशनल कंपनी होने की वजह से एचसीएल कंपनी में आए दिन नौकरियां निकलती रहती हैं| ऐसे में अगर आप भी एचसीएल कंपनी में नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरी मौका है, क्योंकि इस लेख में हम आपके साथ एचसीएल कंपनी में जॉब कैसे पाए, जॉब पानी के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, सैलरी कितनी मिलती है, चयन प्रक्रिया क्या है और दस्तावेज क्या चाहिए होंगे की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूट ना जाए| नहीं तो आगे चलकर आपको एचसीएल कंपनी में जॉब अप्लाई करने में मुश्किल हो सकती है| इसलिए इस लेख में बताई गई जानकारी को आप ने ध्यान से पढ़ना है| चलिए दोस्तों अब हम इसके बारे में आपको बताते हैं।

एचसीएल कंपनी में जॉब के प्रकार 

एचसीएल कंपनी में टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल दोनों प्रकार की जॉब निकलती रहती है| अगर आपको टेक्निकल नॉलेज है तो आप टेक्निकल फील्ड जैसे कि सॉफ्टवेयर, जावा, पाइथन, वेब डेवलपमेंट, कोडिंग के क्षेत्र में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| अगर आप नॉन टेक्निकल फील्ड से है तो आप इंडियन और इंटरनेशनल BPO यानि कि कॉल सेंटर के लिए भी जॉब आवेदन कर सकते हैं| हम आपको टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जॉब के लिए अप्लाई कैसे करना है इसके स्टेप बय स्टेप प्रोसेस  बताने वाले है| 

Amazon कपनी में जॉब पाने का तरीक़ा

एचसीएल कंपनी में जॉब पाने का तरीक़ा

अब हम आपको एचसीएल कंपनी में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जॉब के लिए अप्लाई कैसे करना है इसके बारे में बताएंगे| इस लिए आप ने जॉब अप्लाई करने की प्रक्रिया को ध्यान से समझना है और उसके बाद ही जॉब के लिए अप्लाई करना है| 

नॉन टेक्निकल जॉब अप्लाई करने का तरीका

अगर आप नॉन टेक्निकल क्षेत्र यानी कि एचसीएल के BPO कॉल सेंटर में जॉब करना चाहते हैं तो आप अपने शहर में या आस पास के शहर में एचसीएल की ब्रांच में जाकर कॉल सेंटर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| एचसीएल कंपनी में कॉल सेंटर के लिए हर समय जॉब निकलती रहती है| अगर आप एचसीएल के इंटरनेशनल BPO में जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए| फिर ही आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| BPO में आवेदन करने के लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने अपने नजदीकी एचसीएल ब्रांच में जाना है| 
  • फिर आप ने वहां पर अपना रिज्यूम देना है और साथ में अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अटैच करनी है| 
  • अगर आपको रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| 
  • सबसे पहले आपका कम्युनिकेशन स्किल का इंटरव्यू लिया जाता है| 
  • अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं तब आपको ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाता है| 
  • अगर आप इंटरनेशनल BPO जॉब के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप से कॉल करवाई जाती है| 
  • कॉल पर आपके साथ कंपनी का ही कोई व्यक्ति ब्रिटिश स्लैंग या अन्य किसी स्लैंग में बात करता है| 
  • अगर आपकी कॉल भी अच्छे से हो जाती है तो कंपनी आपको जॉब ऑफर कर देती है| 
  • फिर आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है| 
  • आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही आपको आपकी जॉब शुरू होती है| 
Google Company Job Apply

टेक्निकल जॉब आवेदन करने का तरीक़ा 

अगर आप टेक्निकल फील्ड से हैं तो आपके पास एचसीएल कंपनी में जॉब करने का बहुत ही अच्छा मौका है, क्योंकि टेक्निकल फील्ड में आपको सैलरी पैकेज में अच्छा मिलता है| टेक्निकल फील्ड में जॉब अप्लाई करने के लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपने कल hcltech.com वेबसाइट पर जाना है|
  • फिर आप ने Careers के अंतर्गत INDIA पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Explore Job Opportunity पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने अपनी Skill, Designation, Location और Experience एक्सपीरियंस भरना है| 
  • अगर आप फ्रेशर है तो एक्सपीरियंस में फ्रेशर या एंट्री लेवल को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने उस समय मौजूद आपकी designation के अनुसार जॉब की लिस्ट आ जाएगी| फिर आप ने अपनी योग्यता और एक्सपीरियंस आपके अनुसार जॉब को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने Apply बटन पर क्लिक करना है। 
  • फिर अप नए पेज पर चले जाएंगे, जहां पर जॉब Descriptions लिखी होगी| फिर आप ने Apply To Job पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने  लॉगिन करना है|  
  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो पहले आप ने अपना अकाउंट बनाना है और अकाउंट बनने के बाद आप ने अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना है| 
  • फिर आप के सामने फॉर्म खुलेगा, जिसमें आप ने अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल और Academic इनफार्मेशन भरनी है| 
  • फिर आप ने अपना रिज्यूम अपलोड करना है| 
  • फिर आपका रिज्यूम एचसीएल कंपनी के HR डिपार्टमेंट के पास चला जाएगा| 
  • अगर आपका रिज्यूम शार्ट लिस्ट हो जाता है तो आपको कॉल या मेल आईडी के जरिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा| 
  • अगर आपको इंटरव्यू और बाकी राउंड क्लियर हो जाते हैं तो आपको एचसीएल कंपनी में टेक्निकल फील्ड में जॉब मिल जाएगी।
Tata Motors में जॉब पाने का तरीक़ा

HCL हायरिंग प्रेशर के लिए

अगर प्रेशर है और HCL कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरी मौका है, क्योंकि HCL में लगातार नौकरियां निकल रही है| HCL में फ्रेशर की जॉब अप्लाई करने के लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है|

  • HCL करियर वेबसाइट पर जाना है
  • फिर एक्सप्लोर जॉब opportunity पर क्लिक करना है|
  • फिर जॉब सर्च में आप ने अपनी स्किल, डेजिग्नेशन, लोकेशन और एक्सपीरियंस में फ्रेशर भरना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके सामने HCL में प्रेशर के तौर पर जितने भी जॉब वैकेंसी होगी, उसकी लिस्ट आ जाएगी|
  • उनसे आप ने अपनी योग्यता के अनुसार जॉब को सेलेक्ट करना और अप्लाई या सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

फिर आप ने एप्लीकेशन शार्ट लिस्ट होने का इंतजार करना है| फिर एप्लीकेशन शॉर्ट लिस्ट हो जाने के बाद आपको पहले लिखित टेस्ट क्लियर करना है, फिर ग्रुप डिस्कशन राउंड क्लियर करना है और फिर आप से टेक्निकल सवाल पूछे जाएंगे उनके जवाब देने हैं अपना टेक्निकल राउंड पास करना है।

फिर आपका HR राउंड होगा जिसमें आप से पर्सनल जानकारी यानी कि आपके बारे में पूछा जाएगा| सभी राउंड क्लियर होने के बाद आपको HCL कल कंपनी में प्रेशर के तौर पर नौकरी मिल जाएगी और आपको जॉब लेटर दे दिया जाएगा| फिर आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपकी जॉब शुरू हो जाएगी।

प्रेशर की नौकरी के लिए योग्यता

  • आप 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन पास होने चाहिए|
  • आपके 60% से ज्यादा अंक होने चाहिए|
  • आपकी कोई भी बैकलॉग नहीं होनी चाहिए।

एचसीएल कंपनी में जॉब के पद 

एचसीएल कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी है| जिसकी वजह से एचसीएल कंपनी में सॉफ्टवेयर, फाइनेंस, मैनेजमेंट हर क्षेत्र की नौकरियां निकलती रहती है| अगर आप ने इंजीनियरिंग नहीं की है तब भी आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्यूंकि आप फिर भी एचसीएल कंपनी में नौकरी कर सकते हैं| 

इसकी वजह यह है कि आप एचसीएल कंपनी में फाइनेंस, मैनेजमेंट पद्द की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं| बस शर्त सिर्फ यह है कि आपकी ग्रेजुएशन करी होनी चाहिए और आपके 60% से ज्यादा अंक होने चाहिए| फिर ही आप नीचे बताई गई जॉब पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं| आइये अब एचसीएल कंपनी में मुख्य रूप से शामिल पद्दो के बारे में आपको बताते है|  

  • अकादमिक ट्रेनी
  • अकाउंट डायरेक्टर
  • अकाउंट मैनेजर
  • एडमिनिस्ट्रेटर
  • एनालिस्ट
  • एनालिस्ट हेल्प डेस्क
  • आर्किटेक्ट
  • एरिया सेल्स डायरेक्टर
  • एरिया टेक्निकल सपोर्ट मैनेजर
  • असिस्टेंट मैनेजर
  • एसोसिएट बिज़नेस मैनेजर
  • एसोसिएट कंसलटेंट
  • एसोसिएट ऑपरेशन
  • एसोसिएट डायरेक्टर
  • प्रोडक्ट मैनेजमेंट
  •  सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • एसोसिएट इंजीनियर 
  • जनरल मैनेजर
  • प्रोडक्ट मार्केटिंग
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • सपोर्ट स्पेशलिस्ट
  • फाइनेंस
  • एकाउंटिंग
  • लोन प्रोसेस मैनेजर
  • बिल्ड इंजीनियर 
  • बिज़नेस कंसलटेंट
  • बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
  • कांट्रेक्टर
  • डाटा एनालिस्ट
  • डाटा साइंटिस्ट
  • डिलीवरी मैनेजर
  • डिज़ाइनर
  • डेवलपर
  • ग्रुप मैनेजर
  • नेटवर्क सिस्टम इंजीनियर 
  • हार्डवेयर इंजीनियर 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर 
  • रिसर्च इंजीनियर 
  • सपोर्ट इंजीनियर 
  • टेस्ट इंजीनियर इत्यादि।

ऊपर हमने आपके साथ एचसीएल कंपनी के कुछ खास पद्द ही शेयर करें है, लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सारे पद्द है जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं| 

आपकी पढ़ाई और योग्यता पर निर्भर करता है कि आप एचसीएल कंपनी में किस पद्द के लिए आवेदन कर सकते हैं| अगर प्रेशर भी है तब भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, अगर आप इंटर्नशिप लेना चाहते तो आप इंटर्नशिप के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और फिर इंटर्नशिप पूरी  करियर को आगे बढ़ा सकते है|

MNC कंपनी में जॉब पाने का तरीक़ा

एचसीएल कंपनी में जॉब करने के लिए पढ़ाई 

जैसे कि हमने आपको एचसीएल कंपनी के जॉब प्रोफाइल के बारे में बताया है तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, एचसीएल कंपनी में हर प्रकार की डिग्री के व्यक्ति के लिए जॉब होती है| ऐसे में अगर आप ने टेक्निकल में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट नहीं करी है, तब भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| अगर आप ने फाइनेंस या मैनेजमेंट की पढ़ाई करी है, तब भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि हर प्रोफेशनल के लिए अलग अलग प्रकार की जॉब निकाली जाती है और आप अपनी डिग्री के अनुसार ही उस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

एचसीएल कंपनी में नौकरी करने के फायदे 

जैसे कि हमने आपको बताया कि एचसीएल कंपनी भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है| इसलिए लोग इस कंपनी में नौकरी करना ज्यादा पसंद करते हैं| अब हम आपको एचसीएल कंपनी में नौकरी करने के फायदे के बारे में बताते हैं| 

  • एचसीएल कंपनी मल्टीनेशनल कंपनी है जिसकी वजह से आपको विदेश में भी नौकरी करने के अवसर मिलते हैं| 
  • आपको एक समय  पर अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट पर काम करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं| 
  • आपके पास एक से ज्यादा जॉब प्रोफाइल पर आवेदन करने के अवसर होते हैं| 
  • आपके पास एचसीएल कंपनी में रहते हुए ही उच्ची पोस्ट प्राप्त करने के अवसर रहते हैं| 
  • आपको अच्छी सैलरी मिलती है| 
  • अगर आप अच्छे से काम करते हो तो साल बाद आपकी सैलरी में काफी अच्छी बढ़ोतरी भी देखने को मिलती है।

एचसीएल कंपनी में सैलरी 

जैसे कि हमने आपको बताया है कि है कि एचसीएल कंपनी में अलग-अलग जॉब पोस्ट के लिए भरती होती रहती है| इसलिए आपकी जॉब प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है कि आपको कितनी सैलरी मिल सकती हैं| अगर आप फ्रेशर है तो आपको 15000 के आसपास महीना सैलरी मिल सकती है| वहीं अगर आप अच्छी पोस्ट पर है तो आपको 1 लाख रुपए महीना तक की सैलरी मिल सकती है| 

आपको एचसीएल कंपनी में मिलने वाली सैलरी आपके अनुभव और आपकी योग्यता के ऊपर निर्भर करती है| इसलिए पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलेगी यह सटीक बता पाना तो मुश्किल है| लेकिन हमने आपके साथ अनुमानित सैलरी के बारे में जानकारी शेयर करी है| यह सैलरी कम या ज्यादा भी हो सकती है| जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितना अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है| अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं और आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस है आप आप अनुमानित सैलरी  प्राप्त कर सकते है| 

Urban कंपनी में जॉब पाने का तरीक़ा

निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी इस जानकारी को पढ़ने का आपको पता चल गया कि एचसीएल कंपनी में जॉब अप्लाई कैसे करनी है, क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, क्या पढ़ाई करी होनी चाहिए, आपको कितनी सैलरी मिल सकती है| 

अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकर पसंद आई हो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है| अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं| ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आए दिन पब्लिश होने वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं ताकि आपके पास  नई से नई जॉब की जानकारी आती रहे| 

FAQ

HCL सर्विस सैलेरी कितनी है?

HCL में सर्विस डेस्क की शुरुआती सैलरी लगभग डेढ़ लाख रुपए सालाना से शुरू हो जाती है और जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है आपकी सैलरी बढ़ती जाती है| अगर आपको 5 से 6 साल का एक्सपीरियंस हो जाता है तो आपको आसानी से लगभग 6 से 7 लाख रुपया सालाना तक सैलरी मिल सकती है| जो की मासिक सैलरी लगभग 50 हज़ार रुपए के आसपास होती है| आपके एक्सपीरियंस और आपकी स्किल पर ही सैलरी निर्भर करती है।

HCL Salary For Freshers Per Month

अगर आपकी hcl में प्रेशर के तौर पर जॉब लगती है तो आपको आसानी से 12 से 15000 महीना सैलरी मिल जाती है| जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस और नॉलेज बढ़ती जाती है आपकी सैलरी भी उस हिसाब से हर साल बढ़ती रहती है।

एचसीएल कंपनी क्या बनाती है?

कल कंपनी सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाएं प्रदान करती है| HCL company IT infrastructure management services जैसे कि digital service, cloud nation service, cyber security software, engineering and R&D services प्रदान करती है। इसके अलावा एचसीएल कंपनी टेलीकॉम, रिटेल, पैकिंग सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल मार्केटिंग, इंश्योरेंस, मीडिया, एंटरटेनमेंट के सेक्टर में भी सेवाएं प्रदान करती है।

Leave a Comment