जिओ कंपनी में जॉब कैसे पाए? जाने सैलरी कितनी मिलेगी?

दोस्तों क्या आप भी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ में जॉब करना चाहते हैं? अगर आप भी जिओ में जॉब करने का सपना देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज हम आपके साथ जिओ कंपनी में जॉब अप्लाई करने की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

जैसे कि आप जानते ही हैं कि जिओ कंपनी के ब्रांच हर छोटे बड़े शहर में मौजूद है| जिसकी वजह से जिओ में काम करने वाले कर्मचारियों की जरूरत भी उतनी ही ज्यादा होती है| ऐसे में आपके पास जिओ में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरी मौका है| लेकिन जिओ कंपनी में नौकरी अप्लाई करने से पहले आपको इस लेख में बताई गई योग्यताएं, दस्तावेज, पढ़ाई और अन्य सभी बातों का ध्यान रखना है| उसके बाद ही जॉब के लिए अप्लाई करना है| तो चलिए दोस्तों अब हम आपके साथ जॉब अप्लाई करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

जिओ कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता 

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए| 
  • आप काम से कम 12वीं पास होने चाहिए| 
  • जिओ कंपनी में उच्च पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास उस पद से रिलेटेड कोई डिप्लोमा कोर्स या डिग्री होनी चाहिए| 
  • आपकी पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए| 
  • अगर आप जिओ कस्टमर केयर में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप जिस क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं उस क्षेत्र की भाषा का ज्ञान होना चाहिए| 
  • ऊपर बताइए सभी योग्यताएं पूरी करने के बाद ही आपको जिओ कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना है| फिर ही आपको नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो सकती है।
Reliance Job Apply

जिओ में जॉब पाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आपके पास 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए| 
  • आपके पास सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई दस्तावेज होना चाहिए| 
  • आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए| 
  • उच्च पोस्ट पर जॉब पाने के लिए आपके पास जॉब पोस्ट से संबंधी मान्य प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए| 
  • जिस कोर्स के लिए आप जॉब अप्लाई करना चाहते हैं उसे कोर्स से संबंधित आप ने कोर्स किया होना चाहिए|

जिओ कंपनी में जॉब पाने का तरीका 

  • जिओ कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप ने गूगल पर jio careers लिखकर सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने jio careers की वेबसाइट आएगी, उस पर क्लिक करना है।
  • फिर आप ने वेबसाइट में job के साथ सर्च आईकॉन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस जॉब पोस्ट का नाम टाइप करना है| 
  • फिर आपके सामने उसे समय अगर उस जॉब पोस्ट की vacancy होगी तो आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी| 
  • फिर आप ने जॉब के टाइटल पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Apply Now बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप से अकाउंट लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा| 
  • फिर आप ने अकाउंट लॉगिन करना है, अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप ने अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड के साथ अकाउंट बनाना है| 
  • फिर अकाउंट बनने के बाद अकाउंट में लॉगिन करना है| 
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा| 
  • फॉर्म में आप ने अपना नाम, पता, उम्र भरना है| 
  • फिर आप ने अपनी एजुकेशन इनफार्मेशन भरनी है| 
  • फिर आप ने अपना अपडेटेड रिज्यूम फार्म के साथ अटैच करना है| 
  • फिर आप ने सबमिट बटन या फिर अप्लाई बटन पर क्लिक करना है| 
  • इस प्रकार ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपका रिलायंस जिओ कंपनी में जॉब के लिए आवेदन हो जाएगा| 
Reliance Mall Job Apply

जिओ कंपनी में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें?

जब आप जिओ कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो आप का फॉर्म और रिज्यूम जिओ कंपनी HR के पास पहुंच जाता है| आपको कुछ समय कुछ दिनों तक के इंतजार करना है, क्योंकि HR डिपार्टमेंट के पास आपकी तरह और भी बहुत से लोगों के रिज्यूम पहुंचते हैं| फिर HR डिपार्टमेंट कुछ रिज्यूम को शॉर्ट लिस्ट करते हैं, जो उनकी जॉब पोस्ट की योग्यता के अनुसार हैं| 

अगर आपका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो आपको इंटरव्यू के लिए कॉल या ईमेल के जरिए बता दिया जाता है| अगर आपको कोई भी कॉल या ईमेल नहीं आता तो इसका मतलब आप का रिज्यूमे रिजेक्ट हो चुका है| आप ने फिर से सभी दस्तावेज और योग्यताओं को देखना है और उसके बाद योग्यता अनुसार किसी अन्य पोस्ट पर अप्लाई करना है।

घर बैठे जिओ में जॉब करें 

जिओ कंपनी द्वारा जिओ कस्टमर एसोसिएट की एक पोस्ट निकाली गई है| जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं| इस पोस्ट में आपको जिओ कस्टमर को कॉल करना होता है और उन्हें अपने जिओ नंबर रिचार्ज करवाने के लिए कहना होता है या जिनका रिचार्ज खतम होने वाला है उन्हें कॉल करनी होती है और रिचार्ज खत्म होने और रिचार्ज करवाने के बारे मेंबताना होता है| इसके अलावा जिओ कस्टमर एसोसिएट के और भी बहुत से कम होते हैं जो कि हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। 

जिओ कस्टमर एसोसिएट द्वारा किए जाने वाले काम

  • जब आपको जिओ कस्टमर एसोसिएट की नौकरी मिल जाती है तो आपको जिओ कस्टमर को कॉल करके रिचार्ज करने के लिए कहना होता है| 
  • जिन लोगों का रिचार्ज अगले कुछ दिनों खत्म होने वाला होता है उनको फोन करना होता है रिचार्ज की आखिरी तारीख के बारे में बताना होता है और रिचार्ज करने की सलाह देनी होती है| 
  • आपको फोन करके जिओ कंपनी के लिए नए कस्टमर ढूंढने होते हैं| अगर किसी न नंबर किसी अन्य कंपनी में चल रहा होता है तो उसे जिओ की ऑफर बताकर जिओ नेटवर्क के साथ जोड़ना होता है| 
  • अगर जिओ कस्टमर को किसी भी प्रकार की जिओ से संबंधित समस्या है तो आपको उस समस्या का समाधान निकलना होता है|

जिओ वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए योग्यता 

अगर आप जिओ वर्क फ्रॉम होम या जिओ कस्टमर एसोसिएट जॉब के लिए आवेदन करते हैं तो आपको नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही जॉब के लिए आवेदन करना है| वह योग्यताएं कुछ इस प्रकार से हैं:- 

  • आप कम से कम दसवीं पास होने चाहिए| 
  • आप जिस क्षेत्र में जॉब करने वाले हैं आपको उस क्षेत्र की लोकल भाषा आनी चाहिए| 
  • आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए| 
  • आपके पास कस्टमर एसोसिएट के तौर पर लोगों से बात करनी आनी चाहिए| 
  • ऊपर बताई सभी सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही आप ने जिओ वर्क फ्रॉम होम के लिए अप्लाई करना है|

चयन प्रक्रिया 

  • जिओ कंपनी जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद आप ने जिओ कंपनी की ओर से कॉल या मेल का इंतजार करना है| 
  • अगर आपका रिज्यूमे शॉर्टलिस्ट होता है तो आपको कॉल या मेल के जरिये इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| 
  • फिर आपका इंटरव्यू लिया जाता है| 
  • अगर आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है तो आपको अगले राउंड में भेज दिया जाता है जिसमें आपका कंपनी के मैनेजर या फिर डिपार्टमेंट के हेड से इंटरव्यू करवाया जाता है| 
  • अगर सभी राउंड क्लियर हो जाते है तो आपको सिलेक्ट कर लिया जाता है और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है| 
  • जिओ कंपनी की ट्रेनिंग कब, कैसे और कहां होगी आपको कंपनी के द्वारा ही बताया जाता है| 
  • फिर आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है| 
  • फिर ट्रेनिंग के दौरान आपसे मॉक टेस्ट भी लिया जाता है| 
  • अगर आप मॉक टेस्ट भी क्लियर हो जाता हैं तो आपको ऑफर लेटर दे दिया जाता है| 
  • इस प्रकार आपकी जिओ कंपनी में जॉब लग जाती है| 

जिओ कंपनी में सैलरी 

जिओ कंपनी में छोटे-मोटे हर पद्द के लिए नौकरियां निकाली जाती है| इसलिए जिओ कंपनी में मिलने वाली सैलरी भी आपके मिलने वाले पद्द पर निर्धारित होती है| अगर जिओ कंपनी में किसी छोटे पद पर है या फिर प्रेशर के तौर पर जॉब लगते हैं तो आपको 12 से 15 रुपए महिना सैलरी मिल सकती है| अगर वही आप जियो कंपनी में किसी उच्च पोस्ट पर है तो आपको महीने की 40 से 50 हज़ार रुपए सैलरी भी आसानी से मिल सकती है| 

हमारे द्वारा बताई गई सैलरी अनुमानित सैलरी है| आपको मिलने वाली सैलरी हमारे द्वारा बताई गई सैलरी से कम या ज्यादा भी हो सकती है| आपको मिलने वाली सैलरी HR डिपार्टमेंट द्वारा आपकी जॉब पोस्ट के नौसर तय की जाती है। 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि जिओ कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको कौन सी योग्यताओं को पूरा करना है, कौनसे दस्तावेज होने चाहिए, आपको सैलरी कितनी मिलेगी और आपको जॉब के लिए अप्लाई कैसे करना है| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आपका कोई जानकार जिओ कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहता तो उसके साथ इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं| अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment