मीशो में जॉब कैसे पाए? जॉब पाने के लिए योग्यता और सैलरी जाने

मीशो एक ऊभर्ती हुई ई-कॉमर्स कंपनी है| मीशो कंपनी ऑनलाइन अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिए प्रोडक्ट बेच रही है| मीशो पर मिलने वाला समान अन्य ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के मुकाबले कम दाम में मिलता है| जिसकी वजह से मीशो की सेल लगातार बढ़ती जा रही है और मीशो कंपनी का बिज़नेस भी बड़ी तेजी बढ़ रहा है| इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मीशो का बिज़नेस जितना तेजी से बढ़ रहा है तो उतनी ही तेज़ी से मीशो में काम करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है| 

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है| आज हम आप के साथ मीशो में जॉब कैसे पाए की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| मीशो कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको कुछ योग्यताओं का खास ध्यान रखना है उसके बाद ही जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| आज हम आपको मीशो कंपनी में जॉब अप्लाई करने से लेकर जॉब अप्लाई करने के लिए योग्यता क्या चाहिए, किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, चयन प्रक्रिया क्या है और जॉब लगने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है की विस्तार में जानकारी शेयर करने वाले हैं| 

इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पड़े ताकि इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको भी समझ आ सके कि ऐसे कौन से तरीके हैं जिनके जरिये आप मीशो कंपनी में जॉब अप्लाई कर सकते हैं| आई अब इसके बारे में जानते हैं।

मीशो में जॉब पाने के लिए योग्यता 

मीशो में जॉब पाने के लिए आपको मीशो द्वारा बताई गई योग्यताओं का खास ध्यान रखना है| अगर आप बताई गई योग्यताएं को पूरा करते है, उसके बाद ही आप ने मीशो में जॉब के लिए अप्लाई करना है, नहीं तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी| इसलिए जॉब अप्लाई करने से पहले योग्यताओं के बारे में पता होना बहुत जरूरी है| वह योग्यताएं कुछ इस प्रकार है:-

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए| 
  • आप कम से कम दसवीं या 12वीं पास होने चाहिए| 
  • अगर आप मीशो कंपनी में अच्छी पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं तो आपके पास उस जॉब पोस्ट से संबंधित कोई कोर्स होना चाहिए| 
  • आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए| 
  • अगर आप मीशो में टेक्निकल डिपार्टमेंट में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग जैसी स्किल आनी चाहिए| 
  • अगर आप सेल्स डिपार्टमेंट में जॉब होना चाहते तो आपके पास मैनेजमेंट या कॉमर्स जैसी डिग्री या कोर्स किया होना चाहिए| 
  • इसके अलावा मीशो कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जब भी निकलती रहती है इसके लिए आपके पास खुद का कंप्यूटर, स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए| 

उपरोक्त बताई गई योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही आपको मीशो में जॉब के लिए अप्लाई करना है, ताकि आपको जॉब अप्लाई करने से लेकर जब लगने तक किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

Meesho Work From Home Job Apply

मीशो में जॉब पाने के तरीक़े

अब हम आपको मीशो जैसी मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी में जॉब अप्लाई करने के सभी आसान और सुरक्षित तरीके शेयर करने जा रहे हैं| जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से घर बैठे जॉब अप्लाई कर सकते हैं| 

ऑनलाइन मीशो वेबसाइट के जरिए

  • सबसे पहले आप ने गूगल पर जाकर meesho jobs लिखना है| 
  • फिर आपके सामने meesho jobs की वेबसाइट आएगी, उस पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने जॉब vacancy की लिस्ट आ जाएगी| 
  • फिर आप जिस जॉब पोस्ट या रोल के लिए जॉब अप्लाई करना चाहते हैं लिस्ट में से सेलेक्ट करना है| 
  • नहीं तो आप सर्च में जॉब रोल लिख कर भी सर्च कर सकते है|
  • इसके लिए आप ने सर्च में जॉब रोल लिखना है और साथ में लोकेशन भरनी है और सर्च बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपकी लोकेशन पर उस जॉब रोल से संबंधित जितनी भी जॉब वैकेंसी होगी, उसकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी| 
  • अगर आपकी लोकेशन पर जॉब वैकेंसी नहीं होगी तो आपके सामने कोई भी जॉब पोस्ट निकालकर नहीं आएगी, क्योंकि मीशो का हेड ऑफिस बेंगलुरु में है तो ज्यादा जॉब पोस्ट वैकेंसी बेंगलुरु के लिए ही निकलती है| 
  • अगर आपके द्वारा सर्च करी गई जॉब वेकेंसी आपको दिखाई देती है, तो उस पर आप ने क्लिक करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जहां पर जॉब की डिटेल, जॉब का रोल, जॉब डिस्क्रिप्शन, जॉब के लिए क्वालिफिकेशन, एलिजिबल जैसी सारी जानकारी लिखी होगी|
  • आप ने सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है| 
  • अगर जॉब डिस्क्रिप्शन के अनुसार आप योग्य है तो आप ने Apply Now बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपसे आपकी LinkedIn प्रोफाइल मांगी जाएगी| 
  • फिर आप ने LinkedIn प्रोफाइल का लिंक फार्म में भरना है| 
  • फिर आप ने अपना अपडेटेड रिज्यूम अपलोड करना है| 
  • फिर आप ने अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि अपना नाम, एड्रेस, पिता का नाम, क्वालिफिकेशन भरनी है| 
  • फिर आप ने फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी है। 
  • अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो आप ने अपना एक्सपीरियंस भरना है नहीं तो प्रेशर के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • अगर आपके पास सोशल मीडिया प्रोफाइल है, तो आप ने वह भी भरनी है, ताकि मीशो कंपनी को आपकी सोशल मीडिया प्रसेंस के बारे में भी पता चल सके| जिससे आपको जॉब प्राप्त करने में आसानी होगी| 
  • फिर आप ने अपने द्वारा भरी हुई सारी इनफार्मेशन को ध्यान से चेक करना है| 
  • अगर सारी इनफार्मेशन सही है तो आप ने सबमिट बटन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी यानी कि आपकी मीशो कंपनी में जॉब अप्लाई हो जाएगी| 
Amazon Job Apply

ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 

आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए भी मीशो कंपनी में जॉब अप्लाई कर सकते हैं| आप ने किसी भी जॉब पोर्टल पर जाकर मीशो कंपनी की जॉब के बारे में सर्च करना है और उसके बाद आपके सामने जॉब वेकेंसी आ जाएगी| आप चाहे तो naukri.com, indeed.com, shine.com या अन्य किसी जॉब पोर्टल के जरिए भी जॉब अप्लाई कर सकते हैं| आइये अब हम आपको naukari.com के जरिए मीशो पर जॉब अप्लाई करने के बारे में बताते हैं| 

  • सबसे पहले आप ने naukri.com वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने सर्च बटन मीशो लिखना है| 
  • अगर आप फ्रेशर है, तो फ्रेशर सेलेक्ट करना है, अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो आप ने अपना एक्सपीरियंस भरना है| 
  • फिर आप ने जॉब की लोकेशन भरनी और सर्च बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपकी लोकेशन पर जितनी भी मीशो की जॉब वैकेंसी होगी आपके सामने आ जाएगी| 
  • फिर आप ने जॉब वैकेंसी के ऊपर क्लिक करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आपके सामने जॉब डिस्क्रिप्शन, जॉब का रोल, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, क्वालिफिकेशन जैसी सारी जानकारी लिखी होगी, जिसे आप ने ध्यान से पढ़ना है| 
  • फिर आप ने Apply बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने naukari.com वेबसाइट पर लॉगिन करना है| 
  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो पहले अपना अकाउंट बनाना है, आप चाहे तो अपने जीमेल के जरिए डायरेक्ट लोगिन भी कर सकते हैं| 
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आप ने अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद आपके सामने जॉब फॉर्म खुलेगा, जिसमें आप ने अपनी पर्सनल जानकारी, वर्क एक्सपीरियंस, क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी सभी जानकारी को ध्यान से भरना है| 
  • अंत में आप ने सबमिट एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद आपकी मीशो कंपनी में जॉब एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी।

चयन प्रक्रिया 

  • जब आप मीशो कंपनी में अपनी जॉब अप्लाई कर देते हैं तो आपको कुछ समय का इंतजार करना है| अगर आपका रिज्यूम या आपकी एप्लीकेशन शॉर्ट लिस्ट हो जाती है तो आपको कॉल या ईमेल के जरिए इंटरव्यू के लिए बुला लिया जाता है| 
  • फिर आपके मीशो कंपनी में 2 से 3 इंटरव्यू राउंड होते हैं, जिसे आपको क्लियर करना होता है|
  • पहले राउंड में आपकी पर्सनल इंट्रोडक्शन होती है| 
  • दूसरे राउंड में आप से टेक्निकल सवाल पूछे जाते हैं| 
  • अगर आपका टेक्निकल राउंड क्लियर हो जाता है तो आपका अगला राउंड मैनेजमेंट के साथ करवाया जाता है| 
  • अगर आपके सभी राउंड क्लियर हो जाते हैं तो आपको जॉब ऑफर कर दी जाती है| 
  • जॉब ज्वाइन करने से पहले आपको कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है| 
  • ट्रेनिंग में आपको जॉब रोल, जॉब की डिस्क्रिप्शन और अन्य चीज़ों के बारे में सिखाया जाता है और फिर अंत में आपकी जॉब शुरू हो जाती है।

Flipkart Job Apply

मीशो कंपनी में जॉब के प्रकार

मीशो कंपनी में अलग अलग डिपार्टमेंट बने हुए है और सभी डिपार्टमेंट में काफी सारे जॉब प्रोफाइल भी है| जिनमे आये दिन vacancy निकली रहती है| मीशो में आपको टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों प्रकार के डिपार्टमेंट पर जॉब vacancy देखने को मिलती है| जो हम आपके साथ आगे शेयर कर रहे है| 

  • Business
  • Fulfillment & Experience
  • Product, Design & UR
  • Tech
  • Growth
  • Finance & Legal
  • Supply Platform
  • Farmiso
  • HR & Admin etc.
  • Meesho Company Job List
  • Design Manager
  • Director Manager
  • Meesho Manager Superstore
  • Manager User Research
  • Product Manager
  • Senior Manager Designer
  • Software Developer And Data Management
  • Associate Business Manager
  • Program Manager
  • Delivery Service Manager
  • Delivery Boy

मीशो कंपनी में सैलरी 

  • मीशो कंपनी में आपको काफी अच्छी सैलरी मिल सकती है| लेकिन मीशो कंपनी में जॉब पाने के लिए कंपटीशन भी उतना ही ज्यादा मुश्किल हो गया है| अगर आप किसी अच्छी पोस्ट पर जॉब पाना चाहते तो आपके पास उसे पोस्ट से संबंधित कोई डिजिटल स्किल होनी चाहिए और पोस्ट से संबंधित डिग्री या कोर्स होना चाहिए| 
  • अगर आपके पास वर्क एक्सपीरियंस है तो आपको 40 से 50 हज़ार तक की सैलरी आसानी से मिल सकती है| 
  • अगर आप मीशो कंपनी में प्रेशर के तौर पर नौकरी ज्वाइन करते हैं तो आपको शुरुआती समय में 15 से 20 हज़ार तक की सैलरी मिल सकती है| लेकिन जैसे-जैसे आपका मीशो कंपनी में वर्क एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा और आपकी प्रमोशन होती रहेगी तो आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी| 

हम ने आपके साथ ऊपर जो सैलरी शेयर करी है यह अनुमानित सैलरी है| जॉब लगने के बाद आपको मिलने वाली सैलरी अनुमानित सैलरी से कम या ज्यादा भी हो सकती है| यह आपको जॉब लगने के बाद ही पता चल सकता है।

मीशो में जॉब करने के फायदे 

  • अगर आपकी मीशो कंपनी में जॉब लग जाती है तो सबसे बड़ा फायदा यह है होगा कि आपको बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है| 
  • अगर आप अपना टारगेट पूरा करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा सैलरी के साथ इंसेंटिव भी दिए जाते हैं| 
  • मीशो कंपनी द्वारा फेस्टिवल के समय अपने कर्मचारियों को गिफ्ट भी दिए जाते हैं। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको भी पता चल गया होगा कि मीशो कंपनी में जॉब अप्लाई कैसे करना है, जॉब के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, योग्यता है क्या चाहिए, किन-किन बातों का ध्यान रखना है और जॉब लगने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है| 

अगर आपके आसपास भी कोई मीशो कंपनी में जॉब अप्लाई करने के बारे में सोच रहा है तो आप उसके साथ इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी जॉब अप्लाई करने से पहले जॉब के लिए योग्यताएं, दस्तावेज और अन्य जानकारी के बारे में पता चल सके और उनको भी जॉब अप्लाई करने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment