आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाए? योग्यता, सैलरी और भर्ती प्रक्रिया

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि प्राइवेट बैंक में से आईसीआईसीआई सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है| जिसमें लगभग 1.5 लाख से भी अधिक लोग काम कर रहे हैं| अगर ऐसे में आपका भी आईसीआईसीआई बैंक में जॉब करने का सपना है, लेकिन आप नहीं जानते कि आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाए? तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्यूंकि आज के इस लेख में हम आपके साथ आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के सभी तरीके शेयर करने जा रहे हैं| 

इसके अलावा हम आपके साथ आईसीआईसीआई बैंक में आपको सैलरी कितनी मिलेगी, कौन-कौन सी जॉब होती है और जॉब के लिए तैयारी कैसे करनी है, आपको कितनी पढ़ाई करी होनी चाहिए? इसके बारे में भी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक फुल फॉर्म इन हिंदी

आईसीआईसीआई बैंक का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया है जिसका हिंदी में मतलब भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम है| आईसीसी बैंक की शुरुआत 5 जनवरी 1955 में हुई थी और इसके CEO संदीप बक्शी है| आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय वड़ोदरा गुजरात में है और आईसीआईसीआई बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है|

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए पढ़ाई 

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के लिए कम से कम आप 12वीं पास होने चाहिए| अगर आप किसी अच्छी पोस्ट पर जॉब प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन तो जरूर होनी चाहिए| फिर ही आप अच्छी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं| 

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यता 

दूसरे अन्य बैंक की तरह आईसीआईसीआई बैंक में भी जॉब पाने के लिए कुछ योग्यताएं हैं| उन योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही आप आईसीआईसीआई बैंक में जॉब अप्लाई कर सकते हैं| हर एक जॉब पोस्ट के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है| 

  • अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में PO बनना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है|
  • अगर आप सेल्स मैन बनना चाहते हैं तो आप 12वीं पास या ग्रेजुएट होने चाहिए| 
  • अगर आप रिलेशन मैनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ work experience होना चाहिए।
Amazon में जॉब पाने आसान तरीका

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के तरीके 

आईसीआईसीआई बैंक में आप लगभग 5 तरीके से जो जॉब प्राप्त कर सकते हैं| जिनके बारे में हम आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं| 

1. ICICI Careers वेबसाइट के जरिए 

आईसीआईसीआई करियर वेबसाइट आईसीसी की एक ऐसी वेबसाइट है, जब भी आईसीआईसीआई बैंक में कोई भी जॉब निकलती है तो सबसे पहले इसी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दी जाती है| इसलिए आप घर बैठे ऑनलाइन icicicareers.com वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| 

2. एप्स के जरिए 

कभी कबार आईसीआईसीआई बैंक में छोटी-मोटी जॉब भी निकलती रहती है| तो ऐसी जॉब के बारे में बैंक मैनेजर या HR डिपार्टमेंट आईसीआईसीआई करियर की वेबसाइट पर पोस्ट डालने की बजाय वह जॉब सर्चिंग ऐप में पोस्ट डालते हैं| जहां से आप आसानी से जॉब ढूंढ कर उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं| वह ऐप्स कुछ इस प्रकार से हैं:

Apna AppCLICK HERE
Job HaiCLICK HERE
Work IndiaCLICK HERE

रिफरेंस के जरिए 

गर वह बैंक में कोई जॉब वैकेंसी है और आपका कोई दोस्त, परिवार का सदस्य या जान पहचान का व्यक्ति पहले से आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कर रहा है| तो वह बैंक के मैनेजर को आपका रेफरेंस देकर बड़ी ही आसानी से आपकी जॉब लगवा सकता हैं।

कॉलेज कैंपस इंटरव्यू के जरिए 

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं तो अक्सर ही कॉलेज से आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा स्टूडेंट के डायरेक्ट इंटरव्यू लिए जाते हैं अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको डायरेक्ट जॉब प्राप्त हो जाती है| 

प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए 

मार्केट में आज के समय में ऐसी बहुत सी प्लेसमेंट एजेंसीज है जो आपको आईसीआईसीआई बैंक या अन्य कंपनी में जॉब प्राप्त करने में मदद करती है| इसके लिए आपको प्लेसमेंट कंपनी से संपर्क करना होता है| इसके लिए प्लेसमेंट कंपनी आपसे कुछ फीस भी लेती है और जब भी कोई जॉब रिक्वायरमेंट आती है तो आपको प्लेसमेंट कंपनी के द्वारा बता दिया जाता है| लेकिन आपने इस बात से खास का खास ध्यान रखना है कि मार्केट में बहुत सारी फेक प्लेसमेंट एजेंसी भी है, आप ने उनसे बचकर रहना है|

किसी भी बैंक में जॉब पाने आसान तरीका

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाए?

हम आपके साथ ऑनलाइन आईसीआईसीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जॉब अप्लाई करने के बारे में सभी महत्वपूर्ण स्टेप्स शेयर करने जा रहे हैं| जिन्हें आप फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन जॉब अप्लाई कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप ने icicicareers.com वेबसाइट पर जाना है।
  • आप चाहे तो गूगल पर icicicareers लिखकर भी सर्च कर सकते हैं| 
  • फिर भी आपके सामने icicicareers की वेबसाइट आ जाएगी| 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने search & apply के विकल्प पर क्लिक करना है| 
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाए
  • फिर आपके सामने उसे समय की सभी जॉब वैकेंसी की लिस्ट दिख जाएगी| 
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाए
  • फिर आपने अपनी educational qualification के हिसाब से जॉब को चुनना है| 
  • नहीं तो आप जिस जॉब के लिए सर्च कर रहे हैं, उसे जब का नाम और लोकेशन डालकर सर्च बटन पर क्लिक करके भी देख सकते हैं कि वह जॉब अभी available है या नहीं| 
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाए
  • फिर आप ने  जॉब के लिए Apply Here के बटन पर क्लिक करना है| 
  • अगर आपके पास पहले से आईसीआईसीआई वेबसाइट पर carrier account है तो आप ने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना है| 
  • अगर अकाउंट नहीं है तो, आप ने Sign up बटन पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट बनाना है| 
  • अकाउंट बनाने के लिए आप ने अपनी पर्सनल, एजुकेशनल और कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन को भरना है| 
  • जब आपका carrier account बन जाएगा, तब आप ने अपना resume अपलोड करना है और Apply Here पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपका जॉब एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई हो जाएगा 
  • फिर HR टीम के द्वारा आपके resume को देखा जाएगा| 
  • अगर आपका resume shortlist हो जाता है तो आपको face to face interview या video call interview के लिए call या email के जरिये बात दिया जायेगा| 
  • अगर आपका इंटरव्यू अच्छा होता हैं और आप सेलेक्ट हो जाते हैं, तो आपको 4 से 5 महीने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है| 
  • आपकी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आपकी आईसीआईसीआई बैंक में जॉब लग जाती है।
Private Bank Job Apply

आईसीआईसीआई बैंक में भर्ती की प्रक्रिया 

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है| इसके कुछ खास स्टेप है, जो कि इस प्रकार से है|  

ऑनलाइन एप्लीकेशन: सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आईसीआईसीआई करियर वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है और अपना रिज्यूम अपलोड करना होता है| 

शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट: फिर HR टीम के द्वारा आपका रिज्यूम शॉर्टलिस्ट किया जाता है| 

इंटरव्यू प्रोसेस: फिर आपको इंटरव्यू के लिए मल्टीप्ल राउंड से गुजरना पड़ता है, जिसमें HR राउंड, टेक्निकल इंटरव्यू, पैनल इंटरव्यू जैसे राउंड शामिल होते हैं| अगर आईसीआईसीआई बैंक को लगता है कि आप जॉब करने के लिए योग्य है तो उसके बाद आपको फेस टू फेस राउंड से गुजरना होता है| 

बैकग्राउंड वेरीफिकेशन: फिर बैंक के द्वारा आपकी बैकग्राउंड वेरीफिकेशन जैसे की आपकी एजुकेशन, आपकी क्वालिफिकेशन, पहले कहीं जॉब करते थे या नहीं? इस जानकारी सबको चेक किया जाता है| 

जॉब ऑफर: अगर ऊपर बताये गए सरे चरण आप अच्छे से पास कर लेते है, तब आपको आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा जॉब ऑफर की जाती है।

टाटा मोटर्स में जॉब पाने आसान तरीका

आईसीआईसीआई बैंक में सैलरी कितनी मिलती है?

आईसीआईसीआई बैंक में आपको 15000 से लेकर 50000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है| लेकिन यह आपकी जॉब पोजीशन पर निर्भर करता है कि आप किस पोस्ट पर जॉब कर रहे हैं| अगर आप अच्छी पोस्ट पर जॉब कर रहे हैं, तो आपकी सैलरी उतनी ही ज्यादा होगी| अगर आप छोटी पोस्ट पर काम कर रहे हैं तो आपकी महीने की सैलरी उतनी ही कम होगी| चलिए अब हम आपको जॉब पोस्ट के अनुसार अनुमानित सैलरी के बारे में भी बताते हैं।

Job TitleExpected Salary
PO₹37,500 – ₹50,000
Assistant Manager₹50,000 – ₹66,667
Relationship Manager₹66,667 – ₹83,333
Senior Relationship Manager₹83,333 – ₹125,000
Assistant Vice President₹125,000 – ₹166,667
Vice President₹166,667 – ₹250,000
Senior Vice President₹250,000 – ₹416,667
Managing Director₹416,667 और उससे अधिक

ध्यान देने योग्य बात

जिस समय आप जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं और आपको जॉब मिल जाती है, तो उसे समय ऊपर बताई गई सैलरी से आपको मिलने वाली सैलरी कम या ज्यादा भी हो सकती है, क्यूंकि इस लेख में हमने यहां पर आपके साथ सिर्फ अनुमानित सैलरी के बारे में जानकारी शेयर करी है।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि आईसीआईसीआई बैंक में जॉब अप्लाई कैसे करें, जॉब के लिए योग्यता क्या चाहिए, कितनी सैलरी मिलती है और भरती की प्रक्रिया क्या है? उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपनी योग्यता के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे और अच्छी जॉब प्राप्त कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ

क्या आईसीआईसीआई बैंक सरकारी बैंक है?

जी नहीं आईसीआईसीआई एक प्राइवेट बैंक है जो कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है| आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय वडोदरा गुजरात में है आईसीआईसीआई बैंक बाजार केपीटलाइजेशन के नजरिए से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है| 

क्या आईसीआईसीआई बैंक के लिए कोई परीक्षा होती है?

जी हां आईसीआईसीआई बैंक के लिए आपको परीक्षा देनी होती है जिसमें से चार चरण मौजूद होते है| ऑनलाइन aptitude टेस्ट, ऑनलाइन साइकोमेट्रिक प्रश्नावली,ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू| इन चारों चरणों को पूरा करने के बाद ही आप आईसीआईसीआई बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक के इंटरव्यू में क्या आता है?

आईसीआईसीआई बैंक इंटरव्यू में आपसे कुछ इस प्रकार से सवाल पूछे जाते हैं कि जैसे कि आपके बारे में बताइए, आप यहां क्यों काम करना चाहते हैं, आप अपनी वर्तमान नौकरी को क्यों छोड़ रहे हैं, आप में योग्यता किस क्षेत्र में है, आपकी ताकत और कमजोरी क्या है, आप खुद से काम करेंगे या दूसरों की सहायता लेंगे।

आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले आपको ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए अप्लाई करना है| अगर आपका resume shortlist हो जाता है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है|  इंटरव्यू पास करने के बाद आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं| 

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें?

जब आप बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उसके बाद आपको 10 से 15 दिन का इंतजार करना है, क्योंकि hiring team resume shortlist करने में इतना समय ले लेती है| अगर आपका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो आपको कॉल या ईमेल के जरिये इंटरव्यू के लिए बता दिया जाता है| अगर आपको कोई कॉल या ईमेल नहीं आती है, तो इसका मतलब आपका एप्लीकेशन रिजल्ट हो गया है और आपको फिर से एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है| 

आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी के लिए क्या योग्यता है?

आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी करने के लिए आप काम से कम 12वीं पास होने चाहिए| अगर आप अच्छी पोस्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए| 

आईसीआईसीआई बैंक में कितने इंटरव्यू राउंड होते हैं?

आईसीआईसीआई बैंक में इंटरव्यू की एक से दो राउंड होते हैं|

Leave a Comment