एसबीआई में जॉब कैसे पाए? चयन प्रकिया, योग्यता, सैलरी 

एसबीआई यानी कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है| देश भर में जितने भी लोगों के खाते हैं लगभग 40% से ज्यादा बैंक खाते एसबीआई बैंक के पास है| यही वजह है कि एसबीआई के देश भर में 22000 से भी अधिक ब्रांच है| मार्च 2023 की रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई में लगभग 2,35,858 लोग काम कर रहे हैं| यही नहीं एसबीआई की अपने ग्राहकों को बढ़िया सुविधा देने के लिए हर साल नई-नई योजनाएं और नए-नए प्लान भी लाता रहता है| जिसकी वजह से एसबीआई में लगातार काम बढ़ता जा रहा है| 

एसबीआई में बढ़ते हुए काम की वजह से एसबीआई हर साल जॉब वैकेंसी निकालता रहता है| ऐसे में अगर आपका भी सपना है कि आप एसबीआई में सरकारी नौकरी लगे तो यह आपके लिए सुनहरी मौका हो सकता है| आप एसबीआई में जॉब अप्लाई करके अपनी योग्यता के अनुसार एसबीआई में जॉब अप्लाई कर सकते हैं| अगर आपको नहीं मालूम कि एसबीआई में जॉब कैसे पाए? तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपके साथ एसबीआई में जॉब अप्लाई करने के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

इसके अलावा हम आपके साथ एसबीआई में जॉब के लिए योग्यता क्या चाहिए, सैलरी कितनी मिलती है, आवेदन प्रक्रिया क्या है? इसके बारे में भी बताने जा रहे हैं| इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि किसी भी जानकारी से आप वंचित ना रह जाए| तो चलिए दोस्तों अब हम आपको एसबीआई में जॉब प्राप्त करने के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में बताते हैं।

एसबीआई बैंक में नौकरी के प्रकार 

एसबीआई बैंक में 2 प्रकार की नौकरी होती है टेंपरेरी और परमानेंट और दोनों में क्या फर्क है आपको हम बताते हैं| 

टेंपरेरी नौकरी 

एसबीआई में कुछ टेंपरेरी नौकरियां भी होती है जैसे कि इंश्योरेंस सैलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोन रिकवरी एजेंट, इन नौकरियां के लिए एसबीआई लोगों को टेंपरेरी तौर पर रखता है| अगर आप इन नौकरियों को भी प्राप्त कर लेते हैं और साथ में एसबीआई का एग्जाम देते हैं तो आप एसबीआई में परमानेंट नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं| टेंपरेरी नौकरी का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि बैंक जब चाहे आपको नौकरी से हटा सकता है| 

परमानेंट नौकरी 

परमानेंट नौकरी पाने के लिए आपको बैंक का एग्जाम देना होता है| उसके बाद इंटरव्यू क्लियर करना होता है| उसके बाद ही आपको परमानेंट नौकरी मिलती है| परमानेंट नौकरी का फायदा है कि बैंक आपको कभी भी नौकरी से हटा नहीं सकता है| परमानेंट नौकरी में कई प्रकार के पोस्ट होती है जैसे कि बैंक मैनेजर, क्लर्क, इन्वेस्टमेंट मैनेजर| अगर आप भी बैंक में परमानेंट नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए बैंक ने कुछ योग्यताएं रखी है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे है| 

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने का तरीका जाने

एसबीआई बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यताएं क्या है?

एसबीआई बैंक में नौकरी पाने के लिए एसबीआई ने हर एक पद के लिए अलग-अलग योग्यता रखी हुई है| जो कि इस प्रकार है| 

  • एसबीआई में नौकरी पाने के लिए आवेदक भारतीय होना चाहिए| 
  • एसबीआई में नौकरी करने के लिए आवेदक की ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए| 
  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए|
  • अगर आप PO बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या विश्व विद्यालय की इंजीनियरिंग क्षेत्र की डिग्री होनी चाहिए| 
  • अगर आवेदक PO की नौकरी करना चाहता है तो ग्रेजुएशन में कम से कम 60% नंबर होने चाहिए| 
  • आवेदक की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए| 
  • एसबीआई क्लर्क के लिए 20 से 28 वर्ष उम्र होनी चाहिए| 
  • इसके अलावा कुछ पद ऐसे भी है जिसके लिए age relaxation भी दिया जाता है| जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं| 
CategoryAge Relaxation
GeneralNo Relaxation
OBC / EWS3+ Years
SC & ST5+ Years
Disability (Pwd)10+ Years
Widows/Divorced Women7+ Years ( Apply For All Category)

अगर आप ऊपर बताई गई सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो उसके बाद ही आप एसबीआई में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं| 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब लगने के लिए क्या करना होगा?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब लगने के लिए सबसे पहले आप ने जॉब अप्लाई करना है, उसके बाद आप ने एग्जाम देना है| अगर एग्जाम क्लियर हो जाता है तो आप ने इंटरव्यू देना है| इंटरव्यू पास करने के बाद आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाती है| फिर आपकी मेडिकल वेरिफिकेशन की जाती है| सब चरण पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग पर भेजा जाता है| ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही आप को एसबीआई में जॉब मिलती है। 

Private Bank Job Apply

एसबीआई में जब कैसे पाए?

एसबीआई में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप ने एसबीआई की अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर जॉब का चुनाव करना है| फिर आप ने अपनी योग्यता के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई करना है| फिर आपने परीक्षा देनी है| फिर परीक्षा पास होने के बाद आप से इंटरव्यू लिया जाता है| अगर आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है तो आपको जॉब मिल जाती है| आईए अब हम आपको बताते हैं कि आप कैसे एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| 

  • सबसे पहले आप ने एसबीआई करियर की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Join SBI के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपनी योग्यता के अनुसार जॉब सर्च करनी है| 
  • फिर आप ने job के लिए अप्लाई करना है| 
  • इसके लिए आपको फीस भी भरनी पड़ती है| 
  • SBI में जॉब आवेदन करने के बाद आप ने परीक्षा की डेट का इंतजार करना है| 
  • फिर आप ने परीक्षा की डेट आने तक अच्छे से तैयारी करके परीक्षा देनी है| 
  • अगर आप परीक्षा में पास हो जाते है| 
  • फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| 
  • अगर आपका इंटरव्यू भी क्लियर हो जाता है, तो आपको एसबीआई की जॉब मिल जाती है| 

एसबीआई का क्या चयन प्रक्रिया है?

एसबीआई बैंक क्लर्क एग्जाम 

एसबीआई बैंक में क्लर्क एग्जाम में आपको दो एग्जाम देने होते हैं Preliminary Exam और Mains Exam 

Preliminary Exam

  • Preliminary Exam में 100 नंबर के प्र्शन आते हैं| 
  • जिसमें आपको Reasoning Ability के 35 प्र्शन, Quantitative Aptitude के 35 प्र्शनऔर इंग्लिश लैंग्वेज के 30 प्र्शन आते हैं| 
  • हर एक प्र्शन का एक नंबर होता है| 
  • अगर आप गलत जवाब देते हैं तो आपके -0.25 नंबर काटे जाते हैं| 
  • आपकी परीक्षा का समय 1 घंटा होता है| 

Mains Exam

  • Mains Exam में 195 प्र्शन आते हैं| 
  • जिसमें Reasoning Ability के 50 प्र्शन, Quantitative Aptitude के 50 प्र्शन,  इंग्लिश लैंग्वेज के 40 प्र्शन, General Awareness के 35 प्र्शन िर Banking & Finance के 20 प्र्श आते हैं| 
  • हर एक प्र्श का एक नंबर होता है| 
  • अगर आप गलत जवाब देते हैं तो आपके नेगेटिव मार्किंग की जाती है| नेगेटिव मार्किंग में आपके -0.25 मार्क्स काटे जाते हैं| 
  • यह पेपर 2 घंटे 45 मिनट का होता है| 

SBI Bank PO

एसबीआई बैंक PO को बैंक मैनेजर भी कहा जाता है| एसबीआई बैंक पीओ में जॉब पाने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना पड़ता है| 

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

अगर आप तीनों को क्लियर करते हैं| फिर ही आप एसबीआई में पीओ की जॉब के लिए चुने जाते हैं| अब हमको SBI Bank PO के तीनों एग्जाम के बारे में बताते हैं|

Preliminary Exam

Preliminary Exam में 30 प्र्शन आते है|

  • जिसमे Reading Comprehension, Vocabulary (synonyms & antonyms), Error Spotting, Fill in the Blanks, Para Jumbles, Sentence Correction शामिल होते है|
  • हर एक सही जवाब पर 1 नंबर दिया जाता है| 
  • हर एक गलत जवाब पर -0.25 नंबर काटे जाते है|
  • परीक्षा का समय 20 होता है|

Mains Exam

  • Mains Exam में 40 प्रशन आते है|
  • जिसमे Reading Comprehension, Essay Writing, Error Spotting, Sentence Improvement, Vocabulary (synonyms & antonyms), Para Jumbles, Cloze Test शामिल होते है| 
  • हर एक सही जवाब देने पर 1 नंबर मिलता है| 
  • गलत जवाब देने पर -0.25 नंबर काटे जाते है|
  • परीक्षा का समय 3 घंटे होता है|

इंटरव्यू प्रोसेस 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के जॉब की परीक्षा पास होने के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है| लेकिन हर एक पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं होती लेकिन अगर आप एसबीआई PO का एग्जाम दे रहे हैं तो उसके लिए आपको इंटरव्यू देना पड़ता है| इंटरव्यू का समय 30 मिनट रखा जाता है| जिसमें आपसे बैंकिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं और उसके अलावा कुछ अन्य सवाल जैसे कि आपका सेल्फ इंट्रोडक्शन, बैंक में काम क्यों करना चाहते हैं, आपके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएं, एसबीआई के बारे में क्या जानते हैं, बैंकिंग में अपने भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं?

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

जब आपका इंटरव्यू भी क्लियर हो जाता है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है| तब आप ने अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को एसबीआई बैंक की ब्रांच में लेकर जाना होता है| वह डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मार्कशीट 
  • डिग्री का सर्टिफिकेट 
  • एडमिट कार्ड 

मेडिकल वेरीफिकेशन

डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन पूरी हो जाने के बाद आपका मेडिकल वेरिफिकेशन किया जाता है| मेडिकल वेरिफिकेशन का प्रोसेस सबसे आखरी प्रोसेस होता है|

मेरिट लिस्ट का इंतजार 

जब आपके डॉक्यूमेंट और मेडिकल वेरिफिकेशन हो जाती है तब एसबीआई की ओर से मेरिट लिस्ट बनाई जाती है| अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है तो आप जॉब के लिए चुन लिए जाते हैं| उसके बाद एसबीआई की ओर से आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है| फिर जिस पोस्ट के लिए आपको चुना गया है उस पोस्ट के अनुसार आपको ट्रेनिंग दी जाती है| यह ट्रेनिंग कुछ समय की भी हो सकती है यहां पर थोड़ी ज्यादा लंबी भी हो सकती है| इस ट्रेनिंग में आपको बताया जाता है कि:-

  • आपको किस प्रकार से काम करना है| 
  • कैसे ग्राहकों के साथ व्यवहार करना है| 
  • आपको कौन-कौन सी समस्याएं आ सकती है और किस प्रकार से उन समस्याओं का हल निकालना है| 
  • कस्टमर से बात कैसे करनी है| 

जॉब ज्वाइन करना 

जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो उसके बाद आपको एसबीआई में जॉब मिल जाती है और आप एसबीआई में जॉब ज्वाइन करके अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलती है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अलग-अलग पद के लिए नौकरियां निकलती है| इसलिए अलग-अलग पद की सैलरी भी अलग-अलग होती है| जो कि इस प्रकार है:-

  • अगर आप एसबीआई में क्लर्क की नौकरी लगते हैं तो आपको 40000 के आसपास की सैलरी मिल जाती है जो समय समय पर बढ़ती रहती है| 
  • अगर आप PO की नौकरी लगते हैं तो आपको 65000 की सैलरी मिलती है| इसके अलावा आपको टेलीफोन, बिजली, पेट्रोल का खर्चा भी मिलता है| 
  • अगर आप SO की नौकरी लगते हैं तो आपको 75000 की सैलरी मिलती है और इसके अलावा आपको और भी सुविधा मिलती है|

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई  जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि एसबीआई में जॉब कैसे पाए, एसबीआई में आवेदन प्रक्रिया क्या है, कौन-कौन से एग्जाम देने पड़ते हैं, योग्यताएं क्या है और कितनी सैलरी मिलती है| 

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपको पसंद आई हो होगी| अगर आप हमे कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है|

FAQ

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में PO बनने के लिए क्या करना होगा?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अगर आप PO की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या विश्वविद्यालय के डिग्री होनी चाहिए, जिसमें आपके कम से कम 55% नंबर होने चाहिए| इसके अलावा बैंक द्वारा जो भी योग्यताएं निर्धारित करी गई है| वह पूरी होनी चाहिए| फिर ही आप एसबीआई PO की परीक्षा पास करके PO की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं|

एसबीआई में नौकरी पाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

एसबीआई में नौकरी पाने के लिए आपकी उम्र 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए| आप ग्रेजुएट होने चाहिए | अगर PO की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 60% नंबर होने चाहिए| इसके अलावा अन्य सभी योग्यताएं पूरी होनी चाहिए|

एसबीआई बैंक में कितनी सैलरी मिलती है?

एसबीआई बैंक में हर एक पद के लिए अलग-अलग सैलरी तय की गई है| लेकिन एसबीआई में कम से कम सैलरी 28000 से शुरू होती है| जैसे-जैसे आप काम करते रहते हैं और आपका एक्सपीरियंस बढ़ता रहता है आपकी सैलरी भी करती रहती है|

12वीं के बाद एसबीआई में नौकरी कैसे पाएं?

अगर आप 12वीं पास करने के बाद एसबीआई में नौकरी पाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह मुमकिन नहीं है, क्योंकि एसबीआई में नौकरी पाने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना जरूरी है|

एसबीआई का एग्जाम कैसे होता है?

एसबीआई में दो एग्जाम होते हैं:- Preliminary Exam, Mains Exam, दोनों को पास करने के बाद ही आप एसबीआई में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment