एयरटेल में जॉब कैसे पाए? योग्यता, सैलरी, जॉब के प्रकार, चयन प्रक्रिया और फायदे जाने 

दोस्तों आज हम आपके साथ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में जॉब कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| जैसे कि आप जानते हैं कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में एयरटेल भारत की सबसे बड़ी कंपनी है| इस समय एयरटेल में लगभग 67600 कर्मचारी काम कर रहे है| 

अगर आपका भी एयरटेल जैसी बड़ी कंपनी में काम करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन आपको मालूम नहीं की एयरटेल में जॉब कैसे प्राप्त करते हैं? तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने से लेकर जॉब प्राप्त करने के लिए योग्यताएं, सैलरी के बारे में भी डिटेल में जानकारी शेयर करना जा रहे हैं| 

अगर आप ने 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन करी है तो आपके पास एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने का सुनहरी मौका है, क्योंकि एयरटेल कंपनी समय समय पर जॉब वैकेंसी निकालती रहती है| जिस में आप जॉब लिस्ट में से अपनी योग्यता अनुसार जॉब पोस्ट को सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते हैं और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं| तो लिए दोस्तों अब हम आपको एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कैसे करते हैं? इसके बारे में बताते हैं| 

एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता

एयरटेल कंपनी को भारतीय एयरटेल के नाम से भी जाना जाता है| एयरटेल कंपनी में जब समय समय पर अलग-अलग पद के लिए नौकरियां निकलती रहती है और अलग-अलग पद के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग ही होती है| अगर आप एयरटेल में जॉब के लिए अप्लाई करने लगे है, तो उस से पहले आप को एयरटेल में जॉब पाने के लिए योग्यताओं के बारे में पता होना जरूरी है| जो कि हम इस प्रकार है:-

  • आप 12वीं पास होने चाहिए| 
  • आप जिस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं, आपके पास उस से संबंधित डिग्री होनी चाहिए| 
  • अगर आप टेक्निकल जॉब के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास कंप्यूटर डिग्री या कंप्यूटर से संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए| 
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
  • आपकी उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए| 
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए| 

अगर आपके पास ऊपर बताई गई सभी योग्यताएं हैं तो आप एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं|

पोस्ट ऑफिस में जॉब पाने का तरीका जाने

एयरटेल में जॉब के प्रकार

जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया था कि एयरटेल समय समय पर अलग-अलग पदों के लिए जॉब निकलता रहता है| जिसमें दो प्रकार की जॉब होती है:- टेक्निकल जॉब और नॉन टेक्निकल जॉब 

1. टेक्निकल जॉब 

अगर आप ने टेक्निकल डिग्री जैसे कंप्यूटर की डिग्री करी है और आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी भी है, तो आप आसानी से एयरटेल में टेक्निकल जॉब प्राप्त कर सकते हैं| टेक्निकल जॉब में Customer Care Job, DevOps Developer और Software Engineer जैसी जॉब शामिल है| टेक्निकल जॉब का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस जॉब में आपको अच्छी सैलरी मिल जाती है| 

2. नॉन टेक्निकल जॉब 

अगर आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज नहीं है| फिर भी आप एयरटेल में जॉब प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए आपको नॉन टेक्निकल पद के लिए जॉब आवेदन करने की जरूरत होती है| आपको अगर थोड़ी बहुत कंप्यूटर की नॉलेज है तो भी आप नॉन टेक्निकल जॉब प्राप्त कर सकते हैं| इसमें आप sim provider, marketing जैसी जॉब प्राप्त कर सकते हैं| इसमें आपको किसी भी प्रकार की टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं होती है| 

एयरटेल में जॉब के पद

  • Product Head
  • Product Manager
  • Business Analyst
  • Senior Data Engineer
  • Store Manager
  • Senior Manager
  • Software Engineer
  • Full Stack Developer
  • Executive Trainee
  • Senior Executive
  • Facility Manager
  • TSM Etc.

एयरटेल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले career.airtel.com वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर एयरटेल की वेबसाइट में अकाउंट बनाना है| 
  • अकॉउंट बनाने के लिए अपनी email id और password का इस्तेमाल करना है| 
  • फिर वेबसाइट में login  करना है| 
  • फिर explore opportunity पर क्लिक करना है| 
  • फिर जॉब लिस्ट में से जॉब को चुना है| 
  • फिर Apply बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने अपनी कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन भरनी है| 
  • फिर आप ने अपना डेट ऑफ बर्थ और जेंडर भरना है| 
  • फिर आप ने अपने resume अपलोड करना है| 
  • फिर आप ने अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है| 
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
एयरपोर्ट में जॉब पाने का तरीका जाने

एयरटेल कंपनी की चयन प्रक्रिया 

जब आप एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर देते हैं| तो उसके बाद दो चरणों में सिलेक्शन किया जाता है| सबसे पहले आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाती है और उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है| अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है, तो आपको एयरटेल कंपनी में जॉब मिल जाती है| 

एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के उपरांत क्या करें?

एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के बाद आपको कुछ समय तक इंतजार करना है, क्योंकि HR डिपार्टमेंट की तरफ से आपको शॉर्ट लिस्ट करने में 15 दिन तक का समय भी लग सकता है| जॉब अप्लाई करते समय आप ने अपने resume में जो email या contact number लिखा होगा, उसके जरिए आपको कंपनी कांटेक्ट करती है और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| अगर आपका इंटरव्यू अच्छे से हो जाता है तो आपको आसानी से एयरटेल कंपनी में जॉब मिल जाती है| 

एयरटेल में जॉब के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?

एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी पड़ती है| आप फ्री में एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं| अगर आप किसी साइबर कैफे या किसी एजेंट के जरिए अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ ना कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं।

एयरटेल में सैलरी 

एयरटेल में अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग सैलरी होती है| अगर आप किसी छोटे पद पर जॉब प्राप्त करते हैं तो आपको कम सैलरी मिलती है| अगर आप किसी अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त करते है  तो आपकी अच्छी सैलरी मिलती है| अगर आप ने अभी-अभी एयरटेल में नौकरी प्राप्त करी है तो आपको आराम से 15 से 20  हज़ार तक की सैलरी मिल सकती है| जैसे-जैसे आपका एयरटेल कंपनी में एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है, आपकी सैलरी भी वैसे वैसे बढ़ती रहती है| 

एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के फायदे 

  • आपको अच्छी सैलरी मिल जाती है|
  • आपको विकास के अवसर प्रदान होते हैं| 
  • आपको अलग-अलग क्षेत्र में करियर विकास के अवसर मिलते हैं। 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको भी पता लग गया होगा कि एयरटेल कंपनी में जॉब कैसे पाए, एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या चाहिए, कितने प्रकार की जॉब होती है और कितनी सैलरी मिलती है| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी| अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

FAQ

एयरटेल में नौकरी करने के लिए पढ़ाई कितनी करी होनी चाहिए?

एयरटेल कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन करी होनी चाहिए| अगर आप किसी अच्छी पोस्ट के लिए नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन होनी चाहिए और साथ में उस जॉब के अनुसार डिग्री होनी चाहिए|

एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए आयु सीमा क्या है?

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष है तो और आप ने 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन करी हुए है तो आप आसानी से एयरटेल कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं|

एयरटेल में जॉब पाने के अन्य तरीके कौन से हैं?

आप एयरटेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जॉब अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन तरीके से अपने नजदीकी एयरटेल ऑफिस में जाकर भी जॉब के लिए जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एयरटेल कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?

वर्तमान आंकड़ों के अनुसार एयरटेल कंपनी में 67600 कर्मचारी काम कर रहे है|

Leave a Comment