Amazon Me Job Kaise Paye? जाने पूरी जानकारी

दोस्तों क्या आप भी भारत की ई कॉमर्स कंपनियों में से एक मशहूर कंपनी Amazon Me Job Kaise Paye? इसके बारे में सर्च कर रहे है|  अगर ऐसा है तो आपकी तलाश इस लेख को पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी, क्योंकि इस लेख में हम आपके साथ अमेज़न में जॉब पाने के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

यह बात हम सभी जानते हैं कि अमेज़न ई कॉमर्स वेबसाइट में से एक है| अमेज़न में डायरेक्ट इनडायरेक्ट तौर पर 15 लाख से अधिक लोग पैसा कमा रहे हैं| इसकी वजह अमेज़न द्वारा अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी, अच्छी अपॉर्चुनिटी, डिसेबिलिटी इंश्योरेंस जैसी सहूलियत करताकरना हैं| 

अगर आप भी अमेज़न में जॉब करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, अगर आप भी उनमें से एक है जो  अमेज़न में जॉब प्राप्त कर अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते है| तो इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना पड़ेगा, क्यूंकि इस लेख में हम आपके साथ  अमेज़न में हाई पोस्ट और low पोस्ट पर जॉब प्राप्त करने के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है| 

इसके अलावा हम आपके साथ  अमेज़न में जॉब अप्लाई कैसे करते हैं, किस पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है,  अमेज़न में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या चाहिए? इसके बारे में भी डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे है| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

अमेज़न में कौन-कौन सी जॉब होती है?

अमेजॉन में आपको फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह की जॉब करने को मिल जाती है, जिसमें से कुछ जब अमेजॉन कस्टमर सर्विस से संबंधित होती है तो कुछ जब सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट के संबंधित होती है| इसके अलावा अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तो आप डिलीवरी बॉय, peon जैसी जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि अमेजॉन में कौन-कौन सी जॉब होती है उसके बारे में हमने आपके नीचे लिस्ट शेयर कर रहे है|

फुल टाइम जॉब 

काफी लोगों का सपना होता है कि वह अमेज़न फुल टाइम जॉब प्राप्त कर सके| लेकिन अमेज़नफुल टाइम जॉब प्राप्त करना उतना ही मुश्किल है, क्योंकि फुल टाइम जॉब में आपको अमेज़न के ऑफिस में बैठकर काम करना होता है| जो लोग अमेज़नफुल टाइम जॉब प्राप्त कर लेते हैं उनकी सैलरी भी बहुत अच्छी होती है और उनकी पोस्ट भी बहुत उच्च दर्जे की होती है| अमेज़न में फुल टाइम जॉब करने वालों को 2 से 3 लख रुपए महीने की सैलरी मिलती है| 

लेकिन अगर आप अमेजॉन में फुल टाइम जॉब करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ स्पेशल कोर्स करने होते हैं| उसके बाद भी आप फुल टाइम जॉब प्राप्त कर सकते हैं| हम आपको कुछ ऐसे कोर्स भी बताएँगे जिन्हे करने के बाद आप अमेजॉन फुल टाइम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| वह कोर्स कुछ इस प्रकार से है:-

  1. Software Development Engineer
  2. Data Scientist
  3. Machine Learning Engineer
  4. Senior Product Manager
  5. Business Development Manager
  6. Senior Finance Manager

ऊपर बताई गई केटेगरी में से आप जिस कैटेगरी में भी जॉब करना चाहते हैं उसके बारे में पहले आपको खुद से सर्च करना है| इसके लिए आप गूगल या फिर यूट्यूब वीडियो का भी सहारा ले सकते हैं और उसके बाद ही आप ने अपनी योग्यता के अनुसार उस कैटेगरी में जॉब के लिए अप्लाई करना है।

कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड जॉब 

अब हम आपको अमेज़न की दूसरी कैटेगरी यानी कि कांटेक्ट बेस्ट जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं| भारत देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अमेज़न में कांटेक्ट बेस्ड जॉब कर रहे है| इस जॉब को पाना फुल टाइम जॉब के मुकाबले काफी ज्यादा आसान होता है| अगर आप कम पढ़े लिखे भी है, तो भी आप इस कांटेक्ट बेस्ड जॉब के लिए अप्लाई करके जब प्राप्त कर सकते हैं| इस जॉब में आपको सैलरी भी ठीक-ठाक ही हॉट है| लेकिन अमेजॉन की ओर से कांटेक्ट बस जॉब करने वालों को फैसेलिटीज नहीं दी जाती है| 

अमेज़न कांटेक्ट बेस्ड जॉब में कुछ इस प्रकार की जॉब्स शामिल है|

  1. Warehouse Associate
  2. Data Analyst
  3. Content Writer
  4. Account Executive
  5. Sales Operations Specialist
  6. HR Recruiter
  7. Project Manager

Amazon Freelancing Job 

अमेज़न लोगों को अपने साथ फ्रीलांसिंग जॉब करने की सुविधा प्रदान करता है| यह एक तरह की कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड जॉब ही होती है, लेकिन फ्रीलांसिंग जॉब में आप अपने घर बैठकर ही काम कर सकते हैं| इसलिए हमने इस केटेगरी को अलग से बनाया है, ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके| अलेकिन जो लोग अमेजॉन फ्रीलांसिंग जॉब करते हैं, अमेजॉन उनको कोई खास फैसिलिटी नहीं देती है| अगर आप अमेज़न फ्रीलांसिंग जॉब  करना चाहते है तो इसमें कुछ इस प्रकार की जॉब शामिल है:-

  1. Video Editing
  2. Content Writer
  3. Software Developer
  4. Customer Associate Job

अमेज़न में जॉब पाने के लिए क्वालिफिकेशन

अमेज़न में अलग-अलग पद के लिए जब निकलती रहती है| जिसके लिए क्वालिफिकेशन भी अलग-अलग तय की गई है| आप अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार अमेजॉन में जॉब लिस्ट निकाल कर उस जब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अमेजॉन में जॉब पाने के लिए आपको नीचे बताई गई क्वालिफिकेशन को पूरा करना होता है| वह क्वालिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:-

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए| 
  • आवेदक कम से कमदसवीं पास होना चाहिए| 
  • अच्छी पोस्ट के लिए आवेदक ने 12वी या ग्रेजुएशन करी होनी चाहिए| 
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए| 
  • आवेदक की कम्युनिकेशन अच्छी होनी चाहिए| 
  • आवेदक के पास टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए।

Also Read: पतंजलि में जॉब कैसे पाए जानिए

अमेज़न में कौन जॉब कर सकता है?

जिस आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और जो दसवीं या 12वीं पास है| इसके अलावा जिस आवेदक के पास अमेजॉन में जॉब करने के लिए दूसरी साड़ी  योग्यताएं और क्वालिफिकेशन है| वह अमेजॉन में जॉब कर सकता है| अगर आवेदक कम पढ़ा लिखा है तो वह अमेजॉन में डिलीवरी बॉय का काम कर सकता है।

Amazon में किस तरह की जॉब मिलेगी? Amazon जॉब टाइप

ऐमज़ॉन में आपको फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह की जॉब करने को मिल जाती है| जिसमें से कुछ जॉब अमेजॉन कस्टमर सर्विस से संबंधित होती है तो कुछ जॉब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के संबंधित होती है| इसके अलावा अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तो आप डिलीवरी बॉय, peon जैसी जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं| अगर आप जानना चाहते हैं कि अमेजॉन में कौन-कौन सी जॉब होती है, तो उसके बारे में हमने आपके साथ नीचे लिस्ट शेयर करी है।

  1. Software Development Engineers (SDEs)
  2. Support Engineers
  3. Product Managers
  4. Operations Managers
  5. Applied Scientists
  6. Vendor Managers
  7. Cloud Support Associates
  8. Sales Specialists
  9. Financial Analysts

अमेजॉन में अनुमानित सैलरी कितनी है? 

अमेजॉन हर समय अलग-अलग पद के लिए  निकालती रहती है| इसलिए आपकी जॉब प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है कि आपको कितनी सैलरी मिल सकती है| अगर आप अमेजॉन में डिलीवरी बॉय की जॉब पर काम करते हैं तो आप महीने का 15 से 20 हज़ार रुपए कमा सकते है| अगर वही आप अमेजॉन में आप मैनेजर या किसी अन्य अच्छी पोस्ट पर जॉब हासिल कर लेते हैं तो आप महीने का 40 से 50 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं| इसलिए अमेजॉन में मिलने वाली सैलरी आपकी जॉब प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करती है कि आपको किसी पोस्ट पर जॉब मिली है और उसके अनुसार ही आपको सैलरी मिलती है|  

अमेज़न जॉब कहां करनी पड़ेगी? अमेज़न जॉब लोकेशन 

अमेज़न जॉब की कोई भी लोकेशन सीमित नहीं है| आप चाहे गांव में रहते हैं, चाहे शहर में रहते हैं| आप किसी भी लोकेशन पर अमेजॉन की जॉब कर सकते हैं| यहां तक कि आप अमेज़न पर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर वहां पर प्रोडक्ट बेच कर भी अमेज़न से पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Me Job Kaise Paye?

अमेज़न में जॉब पाने के दो तरीके हैं| या तो आप ऑफलाइन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन जॉब अप्लाई कर सकते है| इस लेख में हम आपके साथ दोनों तरीकों से जॉब प्राप्त करने के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

ऑफलाइन अमेज़न में जॉब के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन अमेज़न में जॉब आवेदन कारण करने के लिए आपको अमेज़न के ऑफिस में जाना पड़ता है| 
  • ऑफिस में जाकर आप ने वहां पर जॉब अप्लाई फॉर्म लेना है| 
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि अपना नाम, पिता का नाम, पता, अपनी क्वालिफिकेशन और अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस है तो अपना जॉब एक्सपीरियंस जैसी सारी जानकारी को भरना है| 
  • आप ने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट और resume को साथ लेकर जाना है| अगर आपके पास पहले से कोई एक्सपीरियंस है तो आप ने एक्सपीरियंस लेटर को भी साथ लेकर जाना है| 
  • फिर आप ने जॉब फार्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी, resume और experience की फोटो कॉपी को अटैच करके वहां पर अधिकारी के पास ऑफिस में जमा करवाना है| 
  • अगर आपका resume शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो आपको कॉल करके इंटरव्यू के बता दिया जाएगा और आपके इंटरव्यू की डेट और टाइम भी बता दिया जाएगा| 
  • फिर आप ने इंटरव्यू के डेट और टाइम पर अमेजॉन के ऑफिस में जाना है|
  • फिर वहां आपका इंटरव्यू लिया जाएगा| 
  • अगर आपका इंटरव्यू अच्छे से होता हैं तो अमेजॉन कंपनी की ओर से आपको जॉब मिल सकती है| 

ऑनलाइन अमेज़न जॉब अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन अमेज़न में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको आप linkedin या अमेजॉन जॉब जैसी वेबसाइट पर जाकर जॉब अप्लाई कर सकते हैं| सबसे आसान तरीका यह है कि आप अमेज़न जॉब वेबसाइट के जरिए ही अमेजॉन पर ऑनलाइन जॉब अप्लाई कर सकते हैं| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम गूगल सर्च इंजन को खोलना है| 
  • फिर आप ने Amazon Career लिखकर सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने amazon.jobs की वेबसाइट आएगी, उस पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने वेबसाइट पर जाने के बाद find jobs के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है, उस जॉब को लिखकर सर्च करना है और साथ में जॉब की लोकेशन को भरना है| 
  • फिर आप ने सर्च बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके सामने जॉब की लिस्ट खुल जाएगी| 
  • फिर आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस जॉब पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Apply Now के बटन पर क्लिक करना है| 
  • जॉब अप्लाई करने के आपको अमेज़न की वेबसाइट पर लॉगिन करना है| 
  • लोगिन करने के लिए आप अपने जीमेल अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप login with amazon के विकल्प पर भी क्लिक करके login कर सकते हैं| 
  • उसके बाद आप ने अपनी बेसिक जानकारी जैसे कि अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, एड्रेस, सिटी, zip code, कंट्री, राज्य को भरना है| 
  • फिर आपके सामने मैसेज आएगा कि क्या आप sms के जरिए जॉब की अपडेट को मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं| 
  • अगर हां तो OK पर क्लिक करना है नहीं तो skip के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने कुछ जनरल प्रश्न आएंगे, जिसका आप ने जवाब देना है| 
  • जनरल प्रश्न में आप ने बताना कि आप रीलोकेट जॉब कर सकते है या नहीं| 
  • फिर आप ने अपनी पसंदीदा लोकेशन, अपना जॉब प्रोफाइल जैसी जानकारी को भरना है| 
  • अगर आपके पास पहले से कोई एक्सपीरियंस है, तो उसके अनुसार वर्क हिस्ट्री में अपना एक्सपीरियंस भरना है| 
  • अगर आप बिल्कुल फ्रेशर है तो आप ने विकल्प में NO के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपनी भाषा जैसे इंग्लिश, वोकैबलरी कम्युनिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने अपने पढ़ाई संबंधित सारी जानकारी को भरना है| 
  • अगर आप ने ग्रेजुएशन करी है तो ग्रेजुएशन भरनी है| 
  • फिर अपना स्कूल का नाम और अन्य  जानकारी को भरना है| 
  • आप अभी स्टूडेंट है या नहीं जैसी सारी जानकारी को भरना है| 
  • फिर आपके सामने जॉब सबंधित प्रश्न की लिस्ट खुलेगी, जहां पर आप ने पूछे गए सवालों का जवाब देना है| 
  • फिर आप ने अपना परमानेंट एड्रेस यानी कि सिटीजनशिप, अगर इंडियन है तो इंडियन सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने अपना resume अपलोड करना है| 
  • फिर आप ने अपना gender भरना है| 
  • फिर आप ने अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को ध्यान से चेक करना है| 
  • अगर आपको कोई जानकारी गलत लग रही है, या उसमें कोई बदलाव करना है, तो edit या review बटन पर क्लिक करना है| 
  • अगर आप ने सारी जानकारी सही से भरी है तो आप ने Submit Application के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • आप ने इनेबल एसएमएस अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर भरना है| 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा, ओटीपी को वेबसाइट में डालकर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद आपको अमेजॉन जॉब के अपडेट आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने लग जाएंगे| 
  • आप चाहे तो अपना ईमेल एड्रेस भी साथ में भर सकते हैं| 
  • फिर आपको अमेजॉन के जॉब के अपडेट आपकी ईमेल आईडी पर भी प्राप्त होने लग जाएंगे| 
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन अमेज़न जॉब अप्लाई हो जाएगा| 

ऊपर बताए गए 2 तरीकों के अलावा भी कुछ अन्य तरीक़े है, जिसके जरिये आप अमेज़न में जॉब हासिल कर सकते है| वह तरीके कुछ इस प्रकार से है|

हायरिंग इवेंट 

अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियां अक्सर ही हायरिंग इवेंट चलाती रहती है| ऐसे में आप अमेज़न के किसी हायरिंग इवेंट में जाकर अपनी स्किल दिखाकर अपनी पसंदीदा जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और साथ ही आप इवेंट टीम से भी बात कर सकते हैं| 

Linkedin 

आज के समय में Linkedin एक बहुत ही पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है| जिसका ज्यादातर इस्तेमाल जॉब हायरिंग के लिए ही किया जाता है, क्योंकि Linkedin पर हर छोटी बड़ी कंपनी के HR डिपार्मेंट मौजूद रहते हैं| इसलिए आप Linkedin पर अमेजॉन संबंधित जॉब सर्च कर कर अपनी क्वालिफिकेशन और क्राइटेरिया के अनुसार जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं| 

Campus Event 

अगर आप स्टूडेंट है और अच्छे नुम्बरो से ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो आपके लिए कैंपस प्लेसमेंट एक बहुत ही सुनहरी मौका हो सकता है, क्योंकि अक्सर ही अमेज़न कंपनी प्लेसमेंट के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाते रहते है| अगर आपकी कॉलेज के जरिए अमेजॉन में प्लेसमेंट हो जाती है तो आप आसानी से पढ़ाई खत्म होते-होते आप अमेजॉन में जॉब प्राप्त कर सकते हैं| 

Employee Referral 

अगर आपका कोई रिश्तेदार, दोस्त या जान पहचान वाला पहले से अमेजॉन कंपनी में जॉब कर रहा है, तो आप आसानी से अमेजॉन में जब प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि वहां पर जॉब करने वाला अधिकारी अगर आपका नाम को कंपनी में रेफर या रिकमेंड करता है यानि कि आपकी सिफारिश लगाता है, तो आप अमेजॉन में जॉब हासिल कर सकते हैं|

अमेज़न में जब लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

अमेज़न में जॉब पाने के लिए आपके पास नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट होना जरूरी है| 

  1. ईमेल आईडी 
  2. आय प्रमाण पत्र 
  3. पता प्रमाण पत्र 
  4. मोबाइल नंबर 
  5. पासपोर्ट साइज फोटो 
  6. आईडी प्रूफ

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको भी पता लग गया होगा कि अमेज़न में जॉब कैसे पाए,अमेज़न में जॉब पाने के लिए क्वालिफिकेशन और योग्यता क्या चाहिए और आप किस तरह की जॉब अमेज़नमें प्राप्त कर सकते हैं| 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से इस लेख में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अमेज़न में जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे और अपनी योग्यता के अनुसार अच्छी जॉब प्राप्त कर सके| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं|

FAQ (Frequently Asked Questions)

अमेज़न में काम करके कितना कमा सकते हैं?

अमेजॉन में आपकी जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करता है कि आप कितना कमा सकता है| अगर आप low पोस्ट पर है या डिलीवरी बॉय जैसी किसी पोस्ट पर है तो आप महीने का 15 से 20 हज़ार तक कमा सकते हैं| अगर वही आप मैनेजर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, मार्केटिंग जैसी पोस्ट पर है तो आप महीने का 1 लाख रुपये तक कमा सकते है| 

क्या अमेज़न में जॉब पाना मुश्किल है?

जी नहीं अमेजॉन में जॉब पाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है| अगर आपके पास अमेजॉन की जॉब के लिए पर्याप्त क्वालिफिकेशन है और आप जॉब के योग्य है तो आप आसानी से अमेजॉन में जॉब प्राप्त कर सकते हैं| बस आपको अमेजॉन की वेबसाइट पर अपना resume अपलोड करना है और या फिर आप ने अमेजॉन का ऑफिस में जाकर अपना रिज्यूम और अन्य डॉक्यूमेंट को जमा करवाना है| 

क्या अमेजॉन में 12वीं पास जॉब कर सकते हैं?

जी हां अगर आप ने 12वीं पास करी है और आप अमेजॉन के एलिजिबिलिटी के लिए पर्याप्त है तो आप आसानी से अमेजॉन में जॉब कर सकते हैं।

अमेज़न में क्या-क्या मिल सकता है?

अगर आप अमेज़न में किसी अच्छी पोस्ट पर जॉब प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको अच्छी सैलरी, अमेजॉन कंपनी की ओर से अच्छी फैसिलिटी भी मिल सकती है| 

अमेज़न में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है?

अमेज़न में डिलीवरी बॉय की सैलरी 10 से 15 हज़ार रुपए महीना होती है| लेकिन कुछ इलाकों में प्रोडक्ट डिलीवरी करने के हिसाब से भी पैसे मिलते हैं| 

अमेज़न में नौकरी पाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप अमेज़न में नौकरी पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए| आप अमेजॉन की एलिजिबिलिटी के अनुकूल होने चाहिए और आपकी क्वालिफिकेशन अच्छी होनी चाहिए| फिर ही आप अमेज़न जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अमेज़न जॉब क्या है?

अमेज़न एक ई-कॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट है, जहां से आप देश भर में किसी भी जगह पर ऑनलाइन आर्डर करके बहुत ही अच्छे दाम पर सामान खरीद सकते हैं| आपको सामान खरीदने के लिए कहीं भी इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है| अगर ऐसी कंपनी में आपको जॉब मिल जाए तो आप अच्छी सैलरी प्राप्त करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं|

Leave a Comment