एप्पल कंपनी में जॉब कैसे पाए? कितनी मिलेगी सैलरी और जाने जॉब पाने के टिप्स

एप्पल कंपनी महंगे महंगे फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट बनाने के लिए मशहूर है| एप्पल कंपनी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में आईफोन, नोटबुक, एप्पल वॉच जैसे गैजेट आने लगते होंगे| तो सोचिए ऐसी कंपनी में जॉब करने का अपना ही एक अलग एक्सपीरियंस होगा| अगर आप भी जानना चाहते हैं कि एप्पल कंपनी में जॉब कैसे पाए? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| 

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है| आज हम आपके साथ एप्पल कंपनी में जॉब प्राप्त करने से लेकर एप्पल कंपनी में जॉब के लिए योग्यताएं कौन सी चाहिए, चयन प्रक्रिया क्या है, दस्तावेज कौन से चाहिए और जॉब लगने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

हम आपके साथ हर छोटी बड़ी जानकारी जो आपको एप्पल कंपनी में जॉब अप्लाई करने से लेकर जॉब प्राप्त करने में मददगार साबित हो सकती है, वह बताने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे| इसलिए आप ने इस लेख को ध्यान से और अंत तक पढ़ना है, ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूट ना जाए| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

एप्पल कंपनी में जॉब करने के लिए योग्यता 

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए| 
  • आपके पास टेक्निकल स्किल जैसे की C, C++, Java या कोई अन्य टेक्निकल लैंग्वेज में से किसी भी एक लैंग्वेज की अच्छी जानकारी होनी चाहिए| 
  • आपके पास टेक्निकल या नॉन टेक्निकल डिग्री होनी चाहिए| 
  • आपके पास प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल होनी चाहिए| 
  • आपको इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 
  • आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस से रिलेटेड टेक्निकल या नॉन टेक्निकल डिग्री होनी चाहिए, नहीं तो कोई कोर्स किया होना चाहिए।
Google Job Apply

एप्पल कंपनी में जॉब अप्लाई करने का तरीका

हम आपको एप्पल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के आसन तरीके शेयर करने जा रहे हैं| जिसमें आप एप्पल के जॉब पोर्टल, केंपस प्लेसमेंट और walk in इंटरव्यू के जरिए जॉब अप्लाई कर सकते हैं| जिसकी जानकारी हम आपके साथ आगे शेयर कर रहे हैं। 

ऑनलाइन एप्पल जॉब पोर्टल के जरिए

  • सबसे पहले आप ने google.com वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Apple Jobs लिखकर सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने Apple Jobs पोर्टल वेबसाइट आ जाएगी|
  • फिर आप ने पोर्टल पर क्लिक करना है|  
  • फिर आप ने वेबसाइट में टॉप पर सर्च बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप जिस जॉब पोस्ट के लिए सर्च करना चाहते हैं, वह टाइप करना है| 
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करना है| 
  • उस समय जितनी जॉब वैकेंसी निकली होगी उसकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी| 
  • फिर आप ने जॉब टाइटल पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने Submit CV का विकल्प आएगा ,उस पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे ,जहां पर आप ने एप्पल आईडी से लॉगिन करना है| 
  • अगर आपके पास एप्पल आईडी नहीं है, तो आप ने पहले एप्पल आईडी क्रिएट करनी है और फिर लॉगिन करना है।
  • फिर आपकी एप्पल प्रोफाइल बन जाएगी| 
  • फिर आप ने सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करना है और फिर अपना अपडेटेड CV यानि कि resume सबमिट करना है| 
  • CV में आप ने अपना नाम, अपनी एजुकेशन इनफार्मेशन, पर्सनल इनफॉरमेशन और अपनी क्वालिफिकेशन जानकारी सही में भरनी है| 
  • आप ने अपना अट्रैक्टिव CV बनाना है, ताकि जब आपका CV रिक्रूटमेंट डिपार्टमेंट के पास पहुंचे तो उनको इनफॉर्मेटिव और अट्रैक्टिव लगे| 
  • अगर आपका CV या रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है, तो आपके CV में लिखी हुई मेल आईडी या मोबाइल नंबर के जरिए आपको इंटरव्यू के लिए बता दिया जाएगा। 
  • इस प्रकार आपकी एप्पल कंपनी में जॉब अप्लाई हो जाएगी|
HCL Company Job Apply

Campus Placement के जरिए 

अगर आप स्टूडेंट है तो एप्पल जैसी कंपनी में काम करने का आपका भी सपना पूरा हो सकता है| एप्पल कंपनी अपने luxury प्रोडक्ट की वजह से काफी लोकप्रिय है और यही वजह है कि एप्पल कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी भी बाकी अन्य कंपनियों के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है| आप यह कह सकते कि अगर एक बार आपकी की एप्पल में जॉब लग गई तो समझ लीजिए आपकी लाइफ सेट हो गई है| अब हम आपको कैंपस प्लेसमेंट के जरिए एप्पल में जॉब अप्लाई करने के बारे में बताते है।

  • अगर एप्पल कंपनी के रिक्रूइटेर प्लेसमेंट के लिए आपके कैंपस में आते है तो सबसे पहले आप ने एप्लीकेशन फॉर्म भरना है| 
  • फॉर्म में अपना नाम, एजुकेशन और पर्सनल डिटेल अच्छे से भरनी है| 
  • साथ में एक अपडेट रिज्यूम बनाकर अटैच करके सबमिट करना है| 
  • आप में जो भी टेक्निकल स्किल है वह भी लिखनी है| 
  • फिर अगले राउंड में आपका इंटरव्यू लिया जाएगा| 
  • इंटरव्यू में आपसे टेक्निकल स्किल बेस्ड और सिचुएशन सवाल पूछे जाएंगे| 
  • अगर आप सब सवालों के सही जवाब देते हैं और रिक्रूटर को लगता है कि आपके अंदर काम करने की स्किल है| तो कंपनी के रिक्रूइटेर आपको जॉब ऑफर कर देंगे| 
  • फिर आपको ट्रेनिंग दी जाती है| 
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप की जब शुरू हो जाती है।

Walk in इंटरव्यू के जरिए 

अगर आप एप्पल में छोटी-मोटी जॉब करना चाहते हैं तो आप अपने शहर में आसपास एप्पल स्टोर में जाकर इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं| लेकिन यह जॉब आपको सिर्फ एप्पल स्टोर में ही करनी होती है और इसमें आपको ज्यादा सैलरी भी नहीं मिलती है, क्योंकि आपको एप्पल स्टोर की ओर से प्राइवेट तौर पर कर्मचारी रखा जाता है| 

वहां पर आपको सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर जैसी छोटी-मोटी जॉब मिल सकती है| इसलिए जब भी आप एप्पल स्टोर पर जॉब अप्लाई करने के लिए जाए तो आप ने अपने साथ अपना रिज्यूम लेकर जाना है और वहां जॉब के बारे में पूछना है| अगर वहां पर कोई जॉब वैकेंसी होगी तो आपको बता दिया जाएगा और फिर आपका रिज्यूम सबमिट कर लिया जाएगा| फिर आपका इंटरव्यू लिया जाएगा| अगर आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है तो आपको एप्पल स्टोर में छोटी-मोटी जॉब मिल जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 

जब आपका एप्पल कंपनी में रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट लिए जाता है। तो आपको नीचे बताए गए राउंड से गुजरना पड़ता है| सभी राउंड क्लियर होने के बाद ही आपकी नौकरी लगती है|

  • सबसे पहले आपका टेलीफोन राउंड लिया जाता है| जिसमें एप्पल कंपनी के recruiter द्वारा आपकी इंट्रोडक्शन दी जाती है और आपकी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में पूछा जाता है| 
  • दूसरे राउंड आपका वीडियो कॉल राउंड होता है| जिसमें आपसे टेक्निकल सवाल पूछे जाते हैं| 
  • अगर आपका दूसरा राउंड क्लियर हो जाता है तो तीसरे राउंड में आपको अपने शहर या आपके आसपास जिस शहर में एप्पल कंपनी का ऑफिस है, वहां बुलाया जाता है|
  • फिर आपकी मीटिंग टीम लीडर के साथ करवाई जाती है| जिसमें टीम लीडर आपके टेक्निकल स्किल और अन्य स्किल जैसे की टीम के मेंबर को साथ लेकर चलने की स्किल, प्रॉब्लम सॉल्व करने की स्किल को देखाता है| 
  • अगर तीसरा राउंड भी क्लियर हो जाता है तो आपका चौथे राउंड में मैनेजमेंट के साथ इंटरव्यू करवाया जाता है| जिसमें आपसे पर्सनल, टेक्निकल और सिचुएशन सवाल पूछे जाते हैं| 
  • अगर आपका चौथ राउंड भी क्लियर हो जाता है तब आपको जॉब ऑफर कर दी जाती है| 
  • फिर आपको कुछ समय की ट्रेनिंग दी जाती है| 
  • जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है, तब आपकी जॉब शुरू हो जाती है।
TCS Company Job Apply

एप्पल कंपनी में जॉब के क्षेत्र 

हम जानते हैं कि एप्पल कंपनी में अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं| जिसमें प्रोडक्ट बनाने से लेकर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्ट की पैकिंग, प्रोडक्ट को सेल करने तक का प्रोसेस होता है| जिसके लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट बनाए गए हैं| आप अपनी योग्यता के अनुसार नीचे बताए गए किसी भी डिपार्टमेंट में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| एप्पल कंपनी में जॉब के मुख्य क्षेत्र है:-

  • इंजीनियरिंग
  • डिजाइनिंग
  • हार्डवेयर
  • मशीन लर्निंग
  • एआई
  • मार्केटिंग
  • ऑपरेशन
  • सप्लाई चैन
  • सेल्स
  • बिज़नेस डेवलपमेंट
  • सॉफ्टवेयर व सर्विसेस
  • सपोर्ट व सर्विस

एप्पल कंपनी में मिलने वाली जॉब के प्रकार 

हमने आपके साथ ऊपर एप्पल कंपनी में अलग-अलग जॉब क्षेत्र के बारे में जानकारी शेयर करी है| इन क्षेत्रों में भी आगे अलग-अलग डिपार्टमेंट में बांटा हुआ होता हैं| जिसके अनुसार इसमें अलग-अलग प्रकार की जॉब्स निकलती है| जिनमें से आप अपनी योग्यता, अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं| वह डिपार्टमेंट कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर 
  • सिस्टम इंजीनियर 
  • हार्डवेयर इंजीनियर 
  • मैकेनिकल इंजीनियर 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर 
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 
  • प्रोडक्ट एनालिस्ट
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • डाटा एनालिस्ट
  • डाटा मैनेजर
  • सेल्स मैनेजर
  • ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर
  • कंटेंट राइटर
  • विडियो एडिटर
  • एनीमेशन डिज़ाइनर
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • प्रोग्राम मैनेजर
  • टेस्ट मैनेजर
  • सप्लाई मैनेजर
  • मशीन लर्निंग इंजीनियर 
  • AI स्पेशलिस्ट
  • बिज़नेस सॉल्यूशन मैनेजर
  • क्वालिटी इंजीनियर इत्यादि।

एप्पल कंपनी में जॉब के लिए कोर्स 

एप्पल कंपनी में 2 प्रकार की जॉब्स निकलती है| टेक्निकल और नॉन टेक्निकल| अगर आप टेक्निकल फील्ड में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास टेक्निकल फील्ड की डिग्री जैसे कि इंजीनियरिंग से रिलेटेड डिग्री होनी चाहिए| अगर आप नॉन टेक्निकल जैसे की सेल्स डिपार्टमेंट में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके पास BA या कोई फाइनेंस की डिग्री होनी चाहिए| हम आपके साथ एप्पल कंपनी में नौकरी करने के लिए कौन कौन सी दीगरे होने चाहिए उसकी जानकारी नीचे शेयर करने जा रहे हैं| 

  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • बैचलर इन कंप्यूटर साइंस
  • प्रोडक्ट इंजीनियरिंग
  • एमबीए इन फाइनेंस
  • एमबीए इन सेल्स
  • डाटा एनालिसिस
  • बीएससी इन कंप्यूटर
  • बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • चार्टेड अकाउंटेंट
  • बीकॉम
  • ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग
  • एनीमेशन इत्यादि।
MNC Company Job Apply

एप्पल कंपनी में मिलने वाली सैलरी

एप्पल कंपनी अपने महंगे गैजेट बनाने की वजह से मशहूर है| जब एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट इतने महंगे हैं तो काम करने वाले कर्मचारी भी उतने ही सक्षम होंगे| तो फिर उनकी सैलरी भी उतनी ही ज्यादा होगा| इस बात से आप साफ अंदाज़ा लगा सकते हैं कि एप्पल कंपनी में मिलने वाली सैलरी भी बहुत ज्यादा होगी| अगर आप फैशन के तौर पर एप्पल कंपनी में नौकरी ज्वाइन करते हैं तो आपको 20 से 25 हज़ार रुपये महीना तक की सैलरी मिल जाएगी| 

जैसे जैसे आप काम करते रहेंगे, आपकी प्रमोशन होती रहेगी और आपका एक्सपीरियंस बढ़ता रहेगा तो आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी| बाकी आपकी जॉब पोस्ट, आपके हार्ड वर्क पर निर्भर करता है कि आपको मिलने वाली सैलरी कितनी हो सकती है| हमारे द्वारा बताई गई सैलरी अनुमानित सैलरी है| आपको जो सैलरी मिलेगी, वह इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है| अगर कहीं आपकी जॉब एप्पल कंपनी के हेड कवाटर में लग जाती है तो आपको इससे भी ज्यादा सैलरी मिल सकती है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि एप्पल कंपनी में नौकरी कैसे लग सकते हैं, नौकरी पाने के लिए आपके पास कौन-कौन सी पढ़ाई होनी चाहिए, आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए| आपको किन बातों का ध्यान रखना है और नौकरी लगने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है| 

अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो और आपको लगता है कि आपके आसपास कोई एप्पल कंपनी में नौकरी करना चाहता है और उसके लिए यह जानकारी फायदेमंद साबित हो सकती है तो उसके साथ इस जानकारी को शेयर जरूर करें| अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment